Haryana election 2024- devendra yadav ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
devendra yadav ने Haryana vidhansabhan election 2024 के चलते आप से कांग्रेस गठबंधन के कयासों के बीच दिल्ली में कांग्रेस पार्टी ने आप की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है देवेंद्र यादव दिल्ली नगर निगम में तीसरे टर्म में भी अब तक दलित पार्षद को मेयर न बनाए जाने पर दिल्ली कांग्रेस ने आप के साथ मेयर डॉ. शैली ओबरॉय को भी आड़े-हाथों लिया।
ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut जल्द बताएंगी Emergency की रिलीज डेट
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस सरकार के दौरान दलितों के लिए शुरू की गई कई योजनाओं को बंद कर दिया गया या फिर उसकी राशि में कटौती कर दी गई है।
नहीं बनाया गया दलित मेयर
अध्यक्ष devendra yadav ने कहा कि जिस तरह bjp लंबे समय से संविधान पर प्रहार कर उसे कमजोर करने की कोशिश कर रही है, उसी तरह आम आदमी पार्टी भी संविधान के अंतर्गत दलितों के अधिकारों को छीनने का काम कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की मेयर शैली ऑबराय तीसरे टर्म में दलित पार्षद के मेयर बनने के अधिकार को छीनकर जबरन पांच महीने से मेयर के पद पर आधिपत्य जमाए बैठी हैं. जबकि एमसीडी अधिनियम (धारा-35) में प्रावधान अनुसार 31 मार्च, 2024 को मेयर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद दलित मेयर बनना था।
ये भी पढ़ें– BJP MLA नितेश राणे ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल
कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे कई नेता
devendra yadav ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी की bjpकी तानाशाह सरकार के खिलाफ और संविधान को बचाने की लड़ाई से प्रेरित होकर दूसरे दलों के नेता लगातार कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे है. इसी कड़ी में कल आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार में मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए और कुछ समय पहले एक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी छोड़ चुके है।
दलितों का विश्वास खत्म हो गया
देवेन्द्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी में दलितों का विश्वास खत्म हो गया है क्योंकि पिछले 11 वर्षों में दलित समाज का शोषण हुआ है. जबकि आम आदमी पार्टी ने अपना हित साधने के लिए सिर्फ दलितों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. उनसे किया गया एक भी वायदा आज तक नहीं निभाया।