BJP MLA नितेश राणे ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल

BJP MLA नितेश राणे ने दिया विवादित बयान, मचा बवाल
Spread the love

BJP MLA नितेश राणे ने कहा- ‘मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे’

BJP MLA नितेश राणे ने महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है उन्होंने स्पीच के दौरान ऐसा बयान दिया कि विवाद खड़ा हो गया है साथ ही कणकवली से विधायक राणे ने धमकी भरे अंदाज में अहमदनगर में कहा, ”जो भाषा में समझते हो न, उसी भाषा में धमकी देकर जाता हूं. हमारे रामगिरी महाराजा के खिलाफ अगर कुछ भी की तो तुम्हारे मस्जिदों के अंदर आकर चुन चुनकर मारेंगे, इतना ध्यान रखना।”

मंत्रियों को प्रभार जिलों में करना होगा रात्रि विश्राम,अविश्वास प्रस्ताव के लिए 3/4 बहुमत जरूरी

बता दें कि BJP MLA  राणे ने सकल हिंदू समाज आंदोलन के अहमदनगर में 1 सितंबर को कहा ”तुम्हें कौम की अगर चिंता होगी, तो हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना, वरना वो जबान हम कहीं पर रखेंगे नहीं.” बता दें कि राणे अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए 117 पदों पर वैकेंसी,40 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

जानकारी के मुताबिक सरला द्वीप के महंत रामगिरि महाराज के समर्थन में और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में येवला में संपूर्ण हिंदू समुदाय और रामगिरि महाराज के भक्तों की तरफ से ‘हुंकार’ मार्च निकाला गया. यहीं पर राणे ने विवादित टिप्पणी दी।

BJP MLA नितेश राणे के खिलाफ एफआईआर दर्ज

BJP MLA नितेश राणे के खिलाफ अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर और तोपखाना पुलिस क्षेत्राधिकार में दो अलग-अलग मौकों पर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई है. राण के खिलाफ तोफखाना पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 302, 153 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नितेश राणे पर भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. वहीं तोफखाना पुलिस आज नितेश राणे को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाने वाली है.

किस बयान पर हुआ हंगामा

जानकारी के मुताबिक महंत रामगिरि महाराज पर ही पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का आरोप है. इसके खिलाफ मुस्लिम नेताओं ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया है और एफआईआर भी दर्ज कराई है.

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *