Kangana Ranaut को नहीं मिली Emergency पर सेंसर बोर्ड से राहत
Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी पर विवाद हैं कि हटने का नाम नहीं ले रहा है। जिसे लेकर अभिनेत्री Kangana Ranaut की मुसीबते कम नहीं हो रही है बता दें कि ये फिल्म पहले 6 सितंबर को रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण यह पोस्टपोन हो गई है. जिसकी जानकारी कंगना ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साक्षा की थी।
ये भी पढ़ें-IC814 web-series पर हो रहा बवाल, नेटफ्लिक्स के इंडिया के कंटेंट हेड को किया तलब
Kangana Ranaut की ये फिल्म 1975 में देश में हुई राजनीतिक उथल-पुथल पर आधारित है. साथ ही फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और इस फिल्म को कंगना ने ही डायरेक्ट किया है।
वहीं Kangana Ranaut ने सोशल मीडिया पर कहा, “भारी मन से मैं यह घोषणा करती हूं कि मेरे डायरेक्शन में बनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है, हम अभी भी सेंसर बोर्ड के कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं, नई रिलीज डेट जल्द ही घोषित की जाएगी, आपकी समझ और धैर्य के लिए धन्यवाद।
https://x.com/KanganaTeam/status/1831927010823999759
क्यों हो रहा है फिल्म इमरजेंसी पर विवाद
फिल्म ‘इमरजेंसी’ को सिख समुदाय के सदस्यों की ओर से काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. समुदाय का दावा है कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से पेश किया गया है. सिख समुदाय के अनुसार फिल्म में गलत तरीके से तथ्यों को दिखाया गया है. उन्होंने फिल्म की रिलीज को रोकने के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में अपील दायर की थी .उनका दावा था कि फिल्म से तनाव और गलत सूचना फैल सकती है. दायर याचिका पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री Kangana Ranaut, केंद्र सरकार, सेंसर बोर्ड को नोटिस भेजा था।
ये भी पढ़ें- Hina khan को हुई एक और नई बीमारी, खाना ,पीना हो रहा मुश्किल
जिसके बाद नोटिस का जवाब देते हुए सीबीएफसी ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने अभी तक फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया है। फिल्म अभी भी विचाराधीन है. वहीं सेंसर बोर्ड ने कोर्ट को कहा कि सर्टिफिकेट तो दे दिया गया था, लेकिन बाद में बढ़ते तनाव की वजह से इसे रोक दिया गया।
एचसी ने नहीं दिया साथ
बता दें कि 6 सितंबर को फिल्म रिलीज करने के लिए ‘मुंबई एचसी में याचिका दायर करके सेंसर सर्टिफिकेट की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने 4 सितंबर को कोई भी आदेश देने से इनकार कर दिया। वहीं अब कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 18 सितंबर की तारीख दी है।