कर्मचारी और पेंशनर के लिए कैशलेस बीमा योजना लाने को तैयार मध्य प्रदेश सरकार

    कर्मचारी और पेंशनर के लिए कैशलेस बीमा योजना लाने को तैयार मध्य प्रदेश सरकार
    Share this News

    कर्मचारी और पेंशनर के बेहतर इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लाएगी मध्य प्रदेश सरकार

    मध्य प्रदेश सरकार अपने कर्मचारी और पेंशनर के बेहतर इलाज के लिए कैशलेस बीमा योजना लाने वाली है
    आंकड़ों की माने तो इस योजना से 12 लाख से ज्यादा कर्मचारी और पेंशनर्स लाभान्वित होंगे फिलहाल योजना प्रदेश के स्वास्थ्य और वित्त विभाग के बीच अपने अंतिम दौर पर है जिसमें कैशलेस बीमा योजना मैं कितना प्रीमियम काटा जाएगा और कितने राशि तक इसमें इलाज कबर हो सकेगा इस बारे में ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है जिसे आगे सीनियर सेक्रेटरी कमेटी के पास भेजा जाएगा जिसकी सहमति के बाद इसे कैबिनेट में लाया जाएगा आपको बता दें मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में कर्मचारियों के इलाज के लिए नए नियम जारी किए थे जिसमें कर्मचारियों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई थी क्या पुरानी बीमा योजना खत्म कर दी गई है

    भोपाल महापौर की मुश्किलें बढ़ी शपथ के अगले दिन संभागायुक्त ने 15 साल पुरानी भ्रष्टाचार की फाइल खोली

    प्रस्तावित कैशलेस बीमा योजना के अनुसार 7 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स इसके दायरे में आएंगे। इसकी बड़ी वजह यह है कि कर्मचारियों का इलाज तय नियमों के हिसाब से सरकार कराती है, लेकिन पेंशनर्स को खुद इलाज कराना पड़ता है। वह भी तब जब आयु 62 वर्ष से ज्यादा हो जाती है, उस समय उन्हें इलाज की भी जरूरत होती है। इसे देखते हुए बीमा योजना में कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को शामिल किया जाना प्रस्तावित है।

    इलाज का खर्च 5 लाख से ज्यादा तो कैबिनेट की अनुमति लेना जरूरी, बीमा की राशि का प्रीमियम काटा जाएगा

    क्लास-1 : 800 रुपए
    क्लास-2 : 600 रुपए
    क्लास-3 : 400 रुपए
    क्लास-4 : 200 रुपए
    इसमें 5 लाख रुपए तक का इलाज कैशलेस और उससे ऊपर के इलाज के लिए कैबिनेट की विशेष अनुमति जरूरी होगी। हालांकि प्रारंभिक आकलन के हिसाब से 300 करोड़ रुपए हर महीने प्रीमियम के जमा होंगे, जो सालाना 3600 करोड़ रुपए होंगे। प्रीमियम की राशि को लेकर अभी अंतिम फैसला होना है।

    इंदौर में करंट लगने से कावड़िए की मौत डीजे वाहन में फैला करंट,एक की मौत 3 झुलसे

    पुराने-नए नियमों में अंतर…

    पिछले महीने तक कर्मचारी स्वास्थ्य नियमों के हिसाब से 3000 रुपए तक की राशि चिकित्सक से परामर्श के बाद ले सकते थे। नए नियमों में इसे बढ़ाकर 8000 रुपए कर दिया गया है। वहीं, सिविल सर्जन की अनुमति के बाद पहले 3000 रुपए का इलाज लेने के बाद कर्मचारी 2 लाख रुपए तक का इलाज ले सकते थे, अब ये लिमिट 20 हजार रुपए होगी।

    बीमारी गंभीर तो सीजीएचएस स्कीम में कवर होगी
    प्रदेश में 5 लाख शासकीय कर्मचारी हैं, जिनके इलाज के लिए 180 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह राशि हाल ही में जारी नियमों के हिसाब से कर्मचारी चिकित्सक की सलाह पर साल में 8 हजार रुपए का इलाज घर पर स्वास्थ्य लाभ लेकर कर सकते हैं। इससे ज्यादा राशि की जरूरत पड़ने पर उन्हें सिविल सर्जन की अनुमति लेना होगी और 20 हजार रुपए साल में इलाज की पात्रता होगी। यदि बीमारी गंभीर है तो उन्हें अस्पताल में भर्ती होना होगा, जिसमें सीजीएचएस स्कीम में कवर बीमारियों का इलाज मिलेगा। हालांकि बजट अनुमान के अनुसार प्रति कर्मचारी 360 रुपए साल का ही इलाज मिल पाता है। यह बजट भी चारों शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य बड़े शहरों में कार्यरत कर्मचारियो के इलाज में खर्च हो जाता है। जिला और तहसील स्तर पर राशि भी नहीं पहुंच पाती है।

    AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव,जिम करते हुए पड़ा था दिल का दौरा

    पुलिस बीमा योजना का भी परीक्षण
    कर्मचारियों की बीमा योजना तैयार करने में सरकार ने पुलिस बीमा का भी परीक्षण किया है। यह अभी इलाज की सबसे बेहतर बीमा योजना है। प्रदेश में 95 हजार पुलिसकर्मी हैं, उनमें से प्रत्येक से बीमा प्रीमियम के हर महीने 60 रुपए लिए जाते हैं। इसका ड्राफ्ट तत्कालीन गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने लागू किया था। इसमें पुलिसकर्मियों से सालभर के प्रीमियम की राशि 7 करोड़ रुपए जमा होती है, जिसमें से 4 करोड़ रुपए के क्लेम ही मिल रहे हैं। बाकी तीन करोड़ रु. बीमा योजना में जमा हो रहे हैं।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े