भोपाल: पूर्व सीएम से जीतू पटवारी पर किया कटाक्ष, कांग्रेस पर आरोप

भोपाल: पूर्व सीएम से जीतू पटवारी पर किया कटाक्ष, कांग्रेस पर आरोप
भोपाल: पूर्व सीएम से जीतू पटवारी पर किया कटाक्ष, कांग्रेस पर आरोप
Share this News

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को जादूगर बताया, कांग्रेस पर भी लगाए कई आरोप

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह भोपाल स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें जादूगर बताया और कहा- वे न जाने कैसा जादू करते हैं सब गायब हो जाते हैं। छिंदवाड़ा निवासी गायब होते-होते रह गए।

भोपाल: पूर्व सीएम से जीतू पटवारी पर किया कटाक्ष, कांग्रेस पर आरोप
भोपाल: पूर्व सीएम से जीतू पटवारी पर किया कटाक्ष, कांग्रेस पर आरोप

सूत्रों के अनुसार बता दें, इससे पहले पूर्व सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस के नेता बार-बार ये रट लगा रहे है कि लोकतंत्र खतरे में है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार हमारे नेताओं को जेल भेज रही है। मैं कांग्रेस से पूछता हूं कि जब मैं 17 साल का था तब मुझे जेल भेजा गया था, तब किसने लोकतंत्र की हत्या की थी? पहले नेता कितना बड़ा भी भ्रष्टाचार कर दे उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी। लोगों के बीच ये धारणा बन गई थी, लेकिन पीएम मोदी के राज में जो भी अपराध करेगा वो जेल अवश्य जाएगा।

MP: भोजशाला सर्वे में मिले प्रतीक चिन्ह, गर्भगृह में तहखाना

राहुल गांधी को भी बनाया निशाना

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने बयान में अजीबोगरीब बातें करते हैं। राहुल गांधी कह रहे है कि यदि बीजेपी आई तो देश जल जाएगा। राहुल पहले भी कहते थे कि धारा 370 हटाई तो कश्मीर जल जाएगा, लेकिन एक पत्ता भी नहीं हिला।

जीतू पटवारी करते हैं जादू

बताया जा रहा है कि बीजेपी में शामिल हो रहे विपक्षी नेताओं पर शिवराज सिंह ने कहा कि भाजपा पुनःनिर्माण का आंदोलन है। देश की सेवा के लिए जो भी साथ आना चाहता है स्वागत है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की बीते एक सप्ताह से राजनीतिक कार्यक्रमों में बड़े नेताओं के चुनाव प्रचार से दूरी बनाने के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी न जाने कैसा जादू करते हैं कि सब गायब ही हो जाते हैं। छिंदवाड़ा वाले गायब होते-होते रह गए। कांग्रेस में कौन बचेगा इसका कोई ठिकाना मुझे लगता नहीं है। अब वो ढूंढे कहां हैं उमंग जी।

नकुलनाथ इस विधायक को बताया गद्दार और बिकाऊ,एक दिन पहले ही छोड़ा है कांग्रेस का साथ

इंडी गंठबंधन कभी एक नहीं हो सकता

सूत्रों के हवाले से बताया गया कि भोपाल में होने वाली इंडी गठबंधन की बैठक पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा- इस दिल के टुकड़े हजार हुए कोई इधर गिरा तो कोई उधर गिरा। ये तो बनने से पहले ही टूटते रहते हैं। आप संजय निरुपम के बयान पढ़ लो, आप उद्धव ठाकरे जी के बयान पढ़ लो, आप ममता जी की दहाड़ सुन लो। कांग्रेस को देख कर ये आपस में ही भिड़े हैं, इनके पास नीति, नेता, नेतृत्व कुछ भी नहीं है और नियत भी ठीक नहीं है। ये तो समान स्वार्थों के आधार पर ही मारे जाएंगे। इसलिए तमाम भ्रष्टाचारी इकट्ठे रहे हैं। इनके दिल और विचार कभी एक नहीं थे।

खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा

लाड़ली बहना योजना पर उन्होंने कहा- में मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देता हूं कि उन्होंने कहा था कोई योजना बंद नहीं होगी। योजना बंद नहीं हुई। आज फिर बहनों के खाते में पैसे डाले जाएंगे। इस योजना से महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आए हैंऔर आगे भी ऐसे ही विकास होता रहेगा। उन्होंने आगे कहा- ऐसी योजना हमेशा चलती रहेंगी।

कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठा- पूर्व मुख्यमंत्री

जानकारी के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करती है। उनके वादे कभी पूरेेेेेेेेे नहीं होते। बता दें कि बीजेपी रिपोर्ट कार्ड और रोड मैप को लेकर जनता के बीच जा रही है। भाजपा जल्द ही एक सशक्त घोषणा पत्र लाएगी जिस पर लगातार काम चल रहा है।

हमें व्हाट्सएप पर फॉलो करें