लाड़ली बहना के खाते में CM आज करेंगे 1250 रुपए ट्रांसफर

लाड़ली बहना के खाते में CM आज करेंगे 1250 रुपए ट्रांसफर
Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 1250 रुपए की किस्त भी आज ही ट्रांसफर की जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए समाज सेवा, सुरक्षा, वीरता और साहसिक कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। इसके अलावा, लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपये की किस्त और उज्ज्वला योजना की सहायता राशि भी आज ही ट्रांसफर की जाएगी

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित

महिला दिवस के अवसर पर राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दिए जाने वाले प्रमुख पुरस्कारों का वितरण करेंगे। इन पुरस्कारों में शामिल हैं:

टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी,प्रेम प्रसंग की आशंका

  • राष्ट्र माता पद्मावती पुरस्कार (2023)
  • राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार (2023-24)
  • रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार (2024)
  • विष्णु कुमार महिला एवं बाल कल्याण समाज सेवा सम्मान पुरस्कार (2024)

लाड़ली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिलाओं को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाड़ली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिलाओं के बैंक खातों में 1552.73 करोड़ रुपये की राशि का सिंगल क्लिक से ट्रांसफर करेंगे। यह राशि मार्च 2025 की किस्त के रूप में दी जा रही है

महिला स्वसहायता समूहों से करेंगे संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री महिला स्वसहायता समूहों और लाड़ली बहनों के साथ संवाद भी करेंगे। इसके जरिए महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *