मधुमेह (डायबिटीज) का योग में इलाज एवं निदान पर की गई चर्चा

    मधुमेह (डायबिटीज) का योग में इलाज एवं निदान पर की गई चर्चा
    Share this News

    राष्ट्रीय ऑनलाइन वेबीनार में मधुमेह (डायबिटीज) का योग में इलाज एवं निदान पर की गई चर्चा

    यूथ फॉर सेवा एवं योगिराज योग केंद्र मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वधान मे 20 जुलाई को एक राष्ट्रिय बेविनार संपन्न कराया गया जिसमे “मधुमेह का यौगिक उपचार योग एवं रोग” विषय पर चर्चा की गई जिसमे 117 लोगों ने भाग लिया! जिसमे कमला नेहरू बी.एड. काॅलेज की प्राचार्य डॉ रेनू गुप्ता व बरकतउल्ला विश्वविधालय की योग विभागाध्यक्ष डॉ. साधना दोनेरिया तथा अमरकंटक विश्वविधालय से डॉ. जितेंद्र शर्मा व म०गा०ग्रा०वि ० चित्रकूट से डॉ. तुशारकांत शास्त्री व मुख्य वक्ता के रूप मे श्री मुकेश मेहता जैन विश्व भारती विश्वविधालय लाडनू राजस्थान आदि के सहयोग से यह बेविनार संपन्न हुआ जिसमे भोपाल से यूथ फॉर सेवा के समन्व्यक अतुल विश्वकर्मा, मयूर बाजपेई, तरुण सिंह एवं अन्य स्वयं सेवकों की भूमिका रही तथा योगिराज योग केंद्र के संस्थापक योगी अखिलेश व योगाचार्य श्रेयांश तथा अखिलेश कुमार मान्वेंद्र ,नीलेश, रावेंद्र आदि का मुख्य योगदान रहा_!!
    योगी अखिलेश ने कहा “मधुमेह जैसी बीमारियों का इलाज हम योग के द्वारा शत-प्रतिशत उपचार दे रहे हैं”

    दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने,पोजिटिव व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं

    अतुल विश्वकर्मा ने कहा “हमारा उद्देश्य शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यावरण के क्षेत्र में स्वयंसेवकों की मदद से उत्कृष्ट सेवा के कार्य करना है हम प्रयासरत हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा सके हमारा आज की युवा पीढ़ी से आग्रह है कि हमारे साथ जुड़कर सेवा के कार्यों में सहयोग करें”

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक