दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने,पोजिटिव व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने,पोजिटिव व्यक्ति का विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं

Share this News

मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने संक्रमित व्यक्ति हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था

दिल्ली में रविवार को मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया। इसके साथ ही देश का मंकीपॉक्स केस कि संख्या बढ़कर चार हो गयी है।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, जिस व्यक्ति का टेस्ट पोजिटिव था, उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्ति हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक पार्टी में शामिल हुआ था।
मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर उन्हें करीब तीन दिन पहले मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

70 से ज्यादा देशों में फैला मंकीपॉक्स,ग्लोबल इमरजेंसी घोषित

सूत्रों ने कहा कि उसके नमूने शनिवार को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) पुणे भेजे गए जो सकारात्मक आए। उन्होंने कहा, “संपर्क अनुरेखण प्रक्रिया शुरू की गई है।” दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है और घबराने की जरूरत नहीं है.

बता दें, केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला शुक्रवार को सामने आया है. जुलाई की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से लौटे एक 35 वर्षीय युवक में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मलप्पुरम का रहने वाला युवक छह जुलाई को अपने गृह राज्य लौटा था और उसे 13 जुलाई से बुखार है. युवक का इलाज तिरुवनंतपुरम के मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

70 से ज्यादा देशों में फैला मंकीपॉक्स,ग्लोबल इमरजेंसी घोषित

इससे पहले, भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मामला केरल के कन्नूर जिले में दर्ज किया गया था. 13 जुलाई को दुबई से कन्नूर लौटे शख्स में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उसका इलाज तिरुवनंतपुरम के परियारम मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. वहीं, भारत में मंकीपॉक्स का पहला मरीज भी केरल में ही मिला था. 12 जुलाई को यूएई से कोल्लम पहुंचे व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखे थे. वह तिरुवनंतपुरम स्थित राजकीय चिकित्सा कॉलेज अस्पताल में उपचाराधीन है.

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।