भोपाल के आसपास के गाँव में नहीं हो सकेगा कोई आयोजन कलेक्टर ने दिया निर्देश

    Share this News

    कोरोना संक्रमण का कहर अब गांवों में भी फैलने लगा है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने अब गांवों की तरफ फोकस कर दिया है। इसी कारण शहरों के बाद अब गांवों में सब कुछ बंद कर दिया है। लोगों को मास्क पहनने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग रखने के बारे में बताया जा रहा है। कलेक्टर के आदेश पर गांवों में सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक और शादी समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं कानून का उल्लंघन पर सजा दिए जाने का भी ऐलान किया जा रहा है। हालांकि शासन द्वारा कराए जा रहे इस तरह के अनाउंसमैंट के दौरान की कई लोग बिना मास्क के नजर आए।

    कोरोना काल में सांसों के साथ अपनों ने छोड़ा हाथ, स्वयंसेवक ऐसे निभा रहे मानवता का रिश्‍ता

    अनाउंसमैंट में कहा जा रहा शहरों से कोरोना अब गांवों में आ रहा

    शासन द्वारा लोगों में कोरोना को लेकर प्रचार प्रसार के लिए एक गाने का सहारा लिया जा रहा है। अनाउंसमैंट के दौरान कहा जा रहा है कि कोरोना अब शहर से गांवों में आ रहा है। लोग घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बीमारी होने पर तत्काल इलाज कराए और कोरोना फैलने से रोके।

    आप कल से नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप यदि ये पॉलिसी नहीं की अपडेट

    यह कह चुके हैं गृहमंत्री

    गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले मीडिया को जानकारी देते हुए कहा था कि गांवों की स्थिति नियंत्रण में है। यहां पर अभी 6% की दर से कोरोना संक्रमण फैल रहा है, जबकि शहरों में यह 13% से ज्यादा है। गांवों में कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

    मध्यप्रदेश के तीन शहरों में लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया