राहुल गांघी की सदस्यता की जाए समाप्त- गिरिराज सिंह
राहुल की अमेरिकी दौरे में दिए गए बयान के कारण उनकी मुसीबत कम होने का नाम नही ले रही है पहले भी बीजेपी के कई नेता विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर हमला बोल चुके है। तो वही अब बीजेपी केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा हमला बोला है। वहीं बीजेपी के सीनियर नेता ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें- Haryana election: दादा को समर्थन देने पहुंचा पोता, आदित्य चौटाला उम्मीदवार
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी देश में भी जब मिलते हैं तो देश-विरोधी ताकतों के साथ ही मिलते हैं. चाहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद हों या विदेश में इलहान उमर हों उनका ये कई बार से चल रहा है. अब समय आ गया है कि देश में एक कानून के तहत अगर सामान्य नागरिक भी देश का विरोध करे तो उसपर कार्रवाई हो।
आगे गिरिराज सिंह ने कहा कि, “राहुल गांधी की तो सदस्यता ही रद्द कर देनी चाहिए. कभी अटल बिहारी वाजपेयी देश के एलओपी होते थे. वह जाते थे तो कहते थे ‘एक देश एक नेता’ लेकिन आज ये देश विरोधी ताकतों से मिलकर देश को गाली दे रहे हैं. उन्हीं की दादी इंदिरा गांधी जब प्रधानमंत्री थीं तो एक संसद सदस्य की सदस्यता चली गई क्योंकि उसने विदेश में जाकर इंदिरा गांधी के खिलाफ बोला था और जो मंत्री प्रस्ताव लाए उस प्रस्ताव में कहा था कि इंदिरा देश में कांग्रेस की नेता हो सकती हैं लेकिन विदेश में देश की नेता हैं।”
ये भी पढ़ें- Shimla Masjid case: संजौली में मस्जिद के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी,पुलिस ने किया लाठीचार्ज
गिरिराज सिंह ने अफजल गुरु का किया जिक्र
भाजपा के नेता के मुताबिक, राहुल गांधी तो देश के बाहर जाकर प्रधानमंत्री को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. राहुल गांधी भारत के लोकतंत्र को भी गाली दे रहे हैं। वह कहते हैं कि वहां लोकतंत्र नहीं है। भारत में तो इतना मजबूत लोकतंत्र है कि एक आतंकवादी अफजल गुरू के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग ने रात दो बजे कोर्ट का दरवाजा खोला था। अब समय है कि राहुल गांधी की सदस्यता को समाप्त कर दिया जाए।”