Shimla Masjid case: संजौली में मस्जिद के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी, कई हिंदू नेता हिरासत में
हिमाचल प्रदेश की राजधानी Shimlaके संजौली में एक बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें कि शिमला के संजौली में मस्जिद को लेकर बचा बवाल बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारी हजारों की संख्या में संजौली पहुंचे और प्रदर्शन किया ढली सब्जी मंडी के पास मुख्य सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने चक्का जाम कर दिया गया है। सड़क पर धरने पर प्रदर्शनकारी बैठ गए हैं।
वहीं संजौली इलाके में एक मस्जिद के कथित अवैध निर्माण की ओर जा रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।
ये भी पढ़ें- Amit Shah ने आरक्षण पर rahul-gandhi को दी चेतावनी,कोई छू भी नहीं सकता
विवाद के चलते कई हिंदू नेता हिरासत में
संजौली में पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के नेता कमल गौतम को हिरासत में ले लिया है। हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि उनके एक दर्जन नेताओं को गिरफ्तार किया गया है। ढली टनल के पास आवाजाही बंद कर दी गई है बता दें कि संजौली चौक पर प्रदर्शनकारी बेकाबू हो रहे है। वहीं प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद इस झड़प में एक महिला पुलिसकर्मी घायल हुई है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग किया।
पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस क्यों मार रही है, हम भी हिंदू वो भी हिंदू फिर क्यों रोक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- भारत की खोज Vasco da Gama ने नहीं की,बोले उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार
Shimla Masjid case मौके पर पहुंचे डीजीपी
संजौली में बढ़ते तनाव के बीच डीजीपी अतुल वर्मा भी मौके पर पहुंचे। अब संजौली में पुलिस ने हालात पर पुलिस ने काबू पा लिया है। डीसी ने भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत की है।बता दें कि धीरे-धीरे प्रदर्शन उग्र होता जा रहा है साथ ही प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और संजौली में मस्जिद की भीढ़ बढ़ने लगी हैं। शिमला में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया गया। फिलहाल, यहां पर कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Shimla Masjid case कांग्रेस है जिम्मेदार- जयराम ठाकुर
कांग्रेस के मंत्री ने जब बताया कि हिमाचल में बहुत सारे रोहिंग्या और बांग्लादेशी आए हैं तो उन्हें डांटा गया। उन्होंने अपने क्षेत्र से कोई मुद्दा उठाया है, जिसमें सच्चाई है, तो हम इस पर आंखें मूंद नहीं सकते हैं। इस मुद्दे पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 20 महीनों से यह प्रक्रिया बंद कर दी है। सड़कों पर ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जिनके बारे में कोई नहीं जानता कि वे कौन हैं और कहां से आए हैं। कानून-व्यवस्था बनाए रखना मौजूदा सरकार की जिम्मेदारी है।
Shimla Masjid case सरकार पर उठाए जयराम ठाकुर ने सवाल
विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य है और यहां कभी भी किसी समुदाय को लेकर तनाव नहीं रहा है। हाल ही में हुई घटना के कारण स्थिति और खराब हो गई है। हमने सभी रेहड़ी-पटरी वालों के पहचान के लिए रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बनाई थी।