sikhs पर बयान देकर फंसे Rahul gandhi बीजेपी बोली अदालत तक घसीटेंगे
हाल ही में अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर कांग्रेस नेता Rahul gandhi राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोल रहे हैं। साथ ही कई कार्यक्रम के दौरान Rahul gandhi मोदी सरकार की जमकर कमियां गिरा रहे है। तो वहीं राहुल गांधी ने sikhs को लेकर एक टिप्पणी की, जिसपर बवाल मचा है। जिसके बाद बीजेपी ने भी उस पर कड़ा एतराज जताया है।
ये भी पढ़ें- Haryana Elections 2024: लिस्ट जारी होते ही AAP पार्टी अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान
अदालत में घसीटेंगे राहुल गांधी को
‘sikhs’ पर दिए राहुल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीजेपी ने कांग्रेस नेता Rahul gandhi को चुनौती दी कि उन्होंने वर्जीनिया में sikhs के बारे में जो कुछ भी कहा, उसे भारत में दोहराएं और तो फिर वे विपक्ष के नेता Rahul gandhi के खिलाफ मामला दायर करेंगे और उन्हें अदालत में घसीटेंगे।
आरपी सिंह ने कहा- क्या sikhs का नरसंहार भूल गए राहुल
बीजेपी नेता आरपी सिंह ने Rahul gandhi की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में 3000 sikhs का नरसंहार किया गया और यह तब हुआ जब कांग्रेस सत्ता में थी।
शिवराज सिंह ने भी किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने Rahul gandhi को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद दिलाते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे, तो उन्होंने कभी देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की। चौहान ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का पद एक जिम्मेदारी वाला पद होता है।
ये भी पढ़ें-AAP ने जारी की 20 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची नहीं हुआ,कांग्रेस से गठबंधन
जानिए सिखों पर क्या बोल गए राहुल गांधी
इससे पहले बीते दिन को वर्जीनिया में लोकसभा में विपक्ष के नेता Rahul gandhi ने कहा कि लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक sikhs को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी और क्या वह गुरुद्वारे में जा सकेगा।
Rahul gandhi ने कहा, ”सबसे पहले हमें यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। लड़ाई राजनीति के बारे में नहीं है। यह सतही है। आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बारे में है कि क्या एक sikhs के रूप में उन्हें भारत में पगड़ी पहनने की अनुमति दी जाएगी। या एक सिख के रूप में उन्हें भारत में कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी। या एक sikhs गुरुद्वारा जाने में सक्षम होगा। यही लड़ाई है और सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।”