Zakir Naik की पोस्ट पर केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju भड़के, किया पलटवार
केंद्रीय मंत्री Kiren Rijiju ने इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक को उस वक्त फटकार लगाई जब जाकिर नाइक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर एक पोस्ट किया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री Kiren Rijijuने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें- gun point पर दो बदमाशों ने की लूट, rohatak का मामला
Zakir Naik के पोस्ट पर Kiren Rijiju ने गुमराह करने वाला बताया
Kiren Rijiju ने लिखा, ‘कृपया हमारे देश के मासूम मुलसमानों को गुमराह न करें. भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां लोगों को अपनी राय रखने का पूरा हक है. झूठे प्रचार से गलत बयानबाजी होगी।’
केंद्रीय मंत्री ने शेयर की वीडियो
बता दें कि Kiren Rijiju ने अपने पोस्ट के साथ तीन वीडियो भी शेयर किए। वीडियो में एक आदमी को अनाउंसमेंट करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में ये आदमी कह रहा है, ‘वक्फ संशोधन विधेयक जो पार्लियामेंट में पेश किया है, ये अब JPC के पास है। जिसके साथ ही इस मुद्दे पर JPC ने सभी लोगों की राय मांगी है. सबसे गुजारिश है कि सब अपनी-अपनी राय पेश करें।
घर का कोई भी मेंबर खाली न रहे. अपने फोन के जरिए इस बिल के खिलाफ अपनी राय पेश करें। ये बिल अगर पास हो गया तो हमारी मस्जिदें छिन जाएंगी, मजारें छिन जाएंगी, कब्रिस्तान छिन जाएंगे और वक्फ बोर्ड की लाखों की तादाद में जो प्रॉपर्टी है, वो सब छिन जाएगी. हमारे पास 13 तारीख तक का समय है। ईमेल के जरिए से ज्वाइंट पार्यिमेंट्री कमेटी को अपनी राय पेश करें।’‘
ये भी पढ़ें- free coaching का ऐलान बोले सीएम डॉ. मोहन यादव 1-1 फीस भरेगा भाई
जाने जाकिर नाइक ने क्या किया फोस्ट?
इस्लामी उपदेशक Zakir Naik ने X पर वक्फ संशोधन विधेयक को बुरा बताते हुए इसे पारित न होने देने के लिए आवाज उठाने की अपील की थी. उसने कहा, ‘वक्फ संशोधन विधेयक ‘वक्फ की पवित्र स्थिति का उल्लंघन’ है। अगर इस विधेयक को हम पारित होने देंगे तो हमें और आने वाली पीढ़ियों को अल्लाह के क्रोध और अभिशाप का सामना करना पड़ेगा।’
https://x.com/i/status/1833362581240643598