Haryana election 2024:कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर बचाया चुनावी विगुल
Haryana election 2024 List : कांग्रेस ने Haryana election के लिए एक और लिस्ट जारी है बता दें कि कांग्रेस ने हरियाणा की बची हुई 4 में से दो उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उकलाना से नरेश सेलवाल और नारनौंद से जसबीर सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक आखिरी राउंड में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा पर भारी पड़े।
बची हुई दो सीटें सोहना समाजवादी पार्टी को और भिवानी लेफ्ट को संभव है। अब साफ हो गया कि कुमारी सैलजा विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, कांग्रेस ने सांसदों को टिकट नहीं दी है। आज हरियाणा में नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024: AAP ने जारी की छठी लिस्ट, 15 नए उम्मीदवारों का ऐलान, अब तक 85 कैंडिडेट्स को मिला टिकट
कुमारी सैलजा हुई सीएम रेस से बाहर
कुमारी सैलजा को टिकट नहीं देने से ये माना जा रहा है कि कुमारी सैलजा सीएम के रेस से बाहर हो गई है बता दें कि सैलजा सीएम पद को लेकर अपनी दावेदारी कई दफे पेश कर चुकी हैं और हुड्डा खेमा इसके लिए राजी नहीं है। उकलाना सीट कुमारी सैलजा चुनाव लड़ना चाहती थी। सिरसा से लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले दिनों कहा था कि आलाकमान फैसला करेंगा। मैंने केवल अपनी इच्छा जताई थी।
https://x.com/INCHaryana/status/1834101310955589694
ये भी पढ़ें- indore में आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा महिला संग रेप मामलें में राहुल गांधी ने बोले बीजेपी पर साधा निशाना
बता दें कि कांग्रेस ने बुधवार रात को 40 और फिर गुरुवार को पांच उम्मीदवारों के नामों की दो सूचियां जारी कीं। इससे पहले उसने 41 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और आप पार्टी के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थी, हालांकि दिल्ली सीएम की पार्टी ने आप पार्टी के 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
लखन कुमार सिंघला को मिला टिकट
फरीदाबाद से लखन कुमार सिंघला, वल्लभगढ़ से पराग शर्मा, फतेहाबाद से बलवान सिंह दौलतपुरिया और हथीन से मोहमद इसराइल को चुनावी मैदान में उतारा है. हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।