फिल्म Yudhra का रोमांटिक गाना साथिया रिलीज, फैंस ने लुटाया प्यार
फिल्म Yudhra का साथिया गाना रिलीज हो चुका है वहीं एक्सेल एंटरटेनमेंट की अपकमिंग फिल्म Yudhra एक्शन जॉनर को बदलने के लिए तैयार है. बिते कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के फर्स्ट सॉन्ग “साथिया” को भी रिलीज कर दिया है, जो एक रोमांटिक ट्रैक है. इस गाने में जिसमें Siddhant Chaturvedi और मालविका मोहनन के बीच दिलकश केमिस्ट्री दिखाई गई है।
” Yudhra” का ये पहला गाना एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जो सभी के दिलों छू लेने वाला है Siddhant Chaturvedi और मालविका मोहनन के बीच का कनेक्शन गाने का सबसे खास हिस्सा है. हालांकि ये फिल्म एक स्टाइलिश एक्शन थ्रिलर है, लेकिन ये रोमांटिक ट्रैक एक खूबसूरत एहसास जोड़ता है, जो ये साफ करता है कि ये फिल्म पूरी तरह से एंटरटेनर होने वाली है।
गाने में नजर आई Siddhant Chaturvedi और मालविका मोहनन की केमस्ट्री
‘साथिया’ गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन एक-दूसरे के साथ काफी रोमांटिक होते नज आए हैं. वहीं दोनों की केमस्ट्री अब फैंस को भी खूब भा रही है. फिल्म के इस गाने को शंकर एहसान लॉय द्वारा कंपोज किया गया है. वहीं प्रतिभा सिंह बघेल और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज से गाने की खूबसूरती को और भी बढ़ा दिया है. बता दें कि इस गाने के बोल महान गायक जावेद अख्तर ने लिखे हैं।
5 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेगी MP govt लेगी,18 दिन पहले लिया था 5 हजार करोड़ का लोन
क्या है फिल्म Yudhra की रिलीज डेट
‘युध्रा’ को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर द्वारा प्रोड्यूस और रवि उदयवार द्वारा डायरेक्ट किया गया है. ये फिल्म ‘युध्रा’ 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. साथ ही फैंस को भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
MP में OBC Reservation 14% या 27% सुप्रीम कोर्ट लेगा फैसला
बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी आखिरी बार अनन्या पांडे के साथ ‘खो गए हम कहां’ में नजर आए थे. वहीं इसके पहले दोनों ने फिल्म ‘गहराईयां’ में साथ काम किया था. जिसमें दीपिका पादुकोण भी नजर आई थी।