bhopal news: बहनों को सरकार ने दिया रक्षाबंधन का गिफ्ट

bhopal news: बहनों को सरकार ने दिया रक्षाबंधन का गिफ्ट

Spread the love

bhopal news: बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का गिफ्ट देगी’ शहर सरकार’

bhopal news,रक्षाबंधन के दिन ‘शहर सरकार’ बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का गिफ्ट देगी। महिलाएं सुबह 6 से रात 9 बजे तक बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी। एमआईसी (मेयर इन कौंसिल) में प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसे लेकर आदेश भी जारी होंगे। BCLL (भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड) बसों का संचालन करती है।

bhopal news: बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का गिफ्ट देगी' शहर सरकार'
bhopal news: बहनों को सिटी बसों में फ्री में घूमने का गिफ्ट देगी’ शहर सरकार’

bhopal news महापौर मालती राय ने रक्षाबंधन पर  कहा

महापौर मालती राय ने बताया कि हर साल रक्षाबंधन पर बहनों को भाई को राखी बांधने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर जाना पड़ता है। बहनों को नगर निगम की तरफ से सौगात दी जाती है। इस बार भी यह सौगात दी जाएगी। एमआईसी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

एक दिन में डेढ़ लाख यात्री करते हैं सफर

भोपाल में सिटी बसों में एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग सफर करते हैं। इनमें 40% तक यानी करीब 60 हजार महिला यात्री शामिल हैं। रक्षा बंधन के दिन यह संख्या 70 हजार तक पहुंच सकती है। नौकरीपेशा के अलावा स्टूडेंट्स भी बसों से आना-जाना करती हैं। किराए के रूप में उन्हें न्यूनतम 7 और अधिकतम 42 रुपए लगते हैं।

Navi Mumbai: मॉल को बम से उड़ाने की धमकी,अफरा-तफरी का माहौल

भोपाल में कुल 25 रूट पर 368 सिटी बसें दौड़ती हैं। इनमें से 140 बसें पिछले एक महीने से बंद है। ऐसे में शेष बची 228 बसों में 19 अगस्त, सोमवार को महिलाएं सफर कर सकेंगी।

पूरे शहर को कवर करती हैं बसें
ये बसें शहर के सभी एरियों को कवर करती हैं। बैरागढ़ के पास चिरायु हॉस्पिटल से लेकर अवधपुरी, न्यू मार्केट, अयोध्या बायपास, करोंद, एमपी नगर, मिसरोद, मंडीदीप, भोजपुर, होशंगाबाद रोड, कटारा हिल्स, बैरागढ़ चिचली, कोलार रोड, गांधीनगर, बंगरसिया, रायसेन रोड, लांबाखेड़ा, नारियलखेड़ा, भौंरी समेत अधिकांश शहरी इलाकों में चलती है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर-घर पधारें गणपत्ती बप्पा,गणेश चतुर्थी-2024 कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?