कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं Wrestler Vinesh-Bajrang.
महिला Wrestler Vinesh-Bajrang की मुलाकात कांग्रेस के सीनियर नेता राहुल गांधी से मिले। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों रेसलर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि एक सोशल मीडिया हेडल के जरिए दोनों की तस्वीरे सामने आई है। इस तस्वीर के साथ कांग्रेस ने लिखा है कि ‘नेता विपक्ष राहुल से Wrestler Vinesh-Bajrang ने मुलाकात की।’ कांग्रेस दोनों पहलवानों अपनी पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दे चुकी है। लेकिन प्रस्ताव पर दोनों पहलवानों ने मौन व्रत धारण कर रखा है फिलहाल राहुल से मुलाकात के बाद दोनों के कांग्रेस में शामिल होने के संकेत मिल रहे है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दोनों रेसलर से तब मुलाकात की जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जा रही है। बता दें कि अगर ये दोनों रेसलर कांग्रेस में शामिल हो जाते है तो ये चुनाव काफी दिलचस्प हो जाएगा। ये दोनों जिस सीट से चुनाव लड़ेंगे, वे सीटें हाई प्रोफाइल मानी जाएंगी।
Wrestler Vinesh-Bajrang का बबीता फोगाट से होगा सामना
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस ने Wrestler Vinesh-Bajrang को दो सीटों बधरा और दादरी सीट की पेशकश की है। साथ ही कहा है कि किसी एक सीट को वो चुन सकते है। दोनों सीटें चरखी दादरी में आती हैं। इसमें से दादरी सीट पर बबीता फोगाट भाजपा के टिकट पर 2019 में चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अगर विनेश दादरी सीट से चुनाव लड़ती हैं तो फिर इस सीट पर दो बहनों के बीच मुकाबला होगा।
वहीं अब हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस आप पार्टी के साथ भी गठबंधन करने की कोशिश में लगी है। साथ ही आप पार्टी के नेता और राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह ने इन बातो को लेकर खुशी जाहिर की, जिनमें दावा किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना में रुचि दिखाई है। ऐसी कई खबरें आई हैं, जिनमें दावा किया गया कि सोमवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में गांधी ने हरियाणा में विधानसभा चुनावों के लिए आप के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में रुचि व्यक्त की।
https://x.com/ANI/status/1831204825259974866
हमें बीजेपी को हराना है-बाबरिया
आप के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर congress के प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया ने कहा, ‘हम आम आदमी पार्टी के साथ बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। जैसे ही कुछ तय हो जाएगा, हम आपको सूचित करेंगे।’एक अन्य सवाल पर बाबरिया ने कहा,‘हमें भाजपा को हराना है और वोटों को बंटने नहीं देना है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या congress हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारेगी,बाबरिया ने कहा,‘कल तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़ें-Haryana Election 2024: हरियाणा में आप पार्टी संग कैमिस्ट्री बनाना चाहती है कांग्रेस?
34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया
कांग्रेस की सीईसी की सोमवार को बैठक हुई थी, जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया गया था। आगे बाबरिया ने कहा था, ‘हरियाणा के लिए सीईसी की बैठक हुई। राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा 49 नामों की सूची पेश की गई, जिनमें से 34 को मंजूरी दे दी गई है और 15 लंबित हैं।’ हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिये पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या congress हरियाणा विधानसभा चुनाव में पहलवान विनेश फोगाट को मैदान में उतारेगी, बाबरिया ने कहा, ‘कल तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।