जबलपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में बदमाशों ने घर पर पथराव किया घबराकर बुजुर्ग को आया हार्टअटैक,परिजनों ने थाने में शव रख किया हंगामा
घर पर पथराव होने का मामला सामने आया है मध्य प्रदेश की जबलपुर स्थित सिविल लाइन इलाके से जहां पर कुछ बदमाशों ने एक घर पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ की इस दौरान घर पर मौजूद बुजुर्ग विष्णु कनौजिया की दिल के दौरे पढ़ने से मौत हो गई आपको पता नहीं यह घर आई जी बंगले के पास थी स्थित है
मिली जानकारी के मुताबिक घर पर पथराव होने की घटना गुरुवार बीती रात उसे वक्त हुई जब कुछ बदमाश सिविल लाइन स्थित घर पर घुसकर पथराव और तोड़फोड़ कर रहे थे इस घटना से घबराकर घर में मौजूद बुजुर्ग की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई
भोपाल एएसआई रिश्वत कांड,3 आरोपियों को बचाने ₹25 लाख की डील
मृतक के भतीजे बल्लू रजक ने बताया कि, घर पर पथराव होने की घटना 2021 की पुरानी रंजिश से जुड़ी है। उस समय क्षेत्र के कुछ लोगों से विवाद हुआ था, जिसमें बदमाशों ने चाचा (विष्णु कनोजिया) पर चाकू से हमला किया था। इस मामले का केस अभी चल रहा है। आरोपी लगातार चाचा पर समझौता बनाने का दबाव बना रहे थे।
सीसीटीवी फुटेज आए सामने
बदमाशों की घर पर पथराव होने की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में शव रखकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। हालांकि करीब 2 घंटे हंगामे के बाद पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार हुए।
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े
नहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत, खबर सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक
आगरा में 6 साल के छात्र से थूक चटवाया,पेरेंट्स को न बताने की धमकी
टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी,प्रेम प्रसंग की आशंका
बच्चों को शारीरिक दंड नहीं दें सकेंगे टीचर-स्कूलों को निर्देश, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई













Leave a Reply