चीन चल रहा नई चाल, छोटे देशों पर बनाया भारी दबाव

    Share this News

    तब चीन छोटे देशों पर दवाब बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने साउथ चाइना सी (South China Sea)  में अपनी गश्‍त बढ़ा दी है. उनसे साउथ चाइना सी पर सैन्य बलों की तैनाती की है. कुछ देशों को छोड़कर चीनी सेना की आक्रामकता के बारे में छोटे देशों ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है. https://www.instagram.com/p/B_7VJlqgtA1/?igshid=d691zmymbd16

    एक रिपोर्ट में कहा गया कि वियतनाम अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केस और साउथ चाइना सी विवाद पर समझौता करने के करीब है. बीते साल वियतनाम की डिप्लोमैटिक अकादमी ने साउथ चाइना सी पर एक सम्मेलन की मेजबानी की थी. वियतनाम के उप विदेश मंत्री ने लगभग पांच वर्षों में पहली बार एक अंतरराष्ट्रीय मामले का मुद्दा उठाया था. हालांकि तब से, वियतनाम को चीन का साथ मिल रहा है. हाल ही में, चीन ने अगस्त तक दक्षिण चीन सागर में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. हालांकि, वियतनाम ने चीन के आदेश को एकतरफा बताते हुए उस फैसले को मानने से इंकार कर दिया था

    इंडोनेशिया भी चीन के साथ खड़ा है. तीन इंडोनेशियाई नाविकों के मारे जाने के बाद, इंडोनेशिया ने चीनी राजदूत को तलब किया. यह उस वक्त सामने आया है जब उनके साथ चीन के लोगों ने गलत व्यवहार और शोषण किया गया था. https://youtu.be/qe0Fhl_8qPU

    वहीं, दूसरी ओर चीन की नजरों में कमजोर प्रांत माने जाने वाले ताइवान ने बार-बार बीजिंग को महामारी की प्रतिक्रिया के बारे में बताया है. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने वैश्विक मंच पर लीडरशिप की कमी सामने लाया है. चीन विश्व व्यवस्था के केंद्र में अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा है. जब जी 20 शिखर सम्मेलन हुआ, तो विश्व के नेताओं के पास चीन को बाहर करने का मौका था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. IndiGo एयरलाइंस ने लिया वेतन कटौती का फैसला.