खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर किया जाम

    खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर किया जाम
    खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर किया जाम
    Share this News

    मध्यप्रदेश में एक बार फिर खाद संकट खड़ा होने लगा है,खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर किया जाम

    मध्यप्रदेश में एक बार फिर खाद संकट खड़ा होने लगा है किसान खाद की एक-एक बोरी के परेशान हो रहे हैं। शनिवार को दमोह जिले के किसान डीएपी खाद न मिलने से आक्रोशित हो गए और सैकड़ों किसानों ने दमोह सागर स्टेट हाईवे पर तीन गुल्ली के समीप सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की।

    खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर किया जाम
    खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाईवे पर किया जाम

    जानकारी के मुताबिक किसान कई दिनों से खाद के लिए भटक रहे थे पर कोई संतोषजनक जवाब न मिलने से किसानों का गुस्सा फूट पड़ा किसानों का कहना था कि विपणन संघ की गोदाम में दो दो दिन तक वे लोग भूखे प्यासे बैठे रहते हैं और अधिकारी अगले दिन खाद देने की बात करते हैं किसान सुबह 11:00 बजे हाईवे पर पहुंच गए और जाम लगा दिया।

    हिन्दी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई,16 को शाह करेगें हिंदी पाठ्यक्रम का आरंभ

    जाम लगने की सूचना मिलते ही दमोह तहसीलदार विकास अग्रवाल और सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वासन दिया जिसके बाद धरना प्रदर्शन खत्म हुआ यह जाम करीब 2 घंटे तक चला जिसके चलते वाहन चालकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा

    तहसीलदार विकास अग्रवाल और सीएसपी अभिषेक तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों से बात कर शाम को खुलवा दिया गया है किसानों से पहले बात की गई इसके बाद वितरण से जुड़े अधिकारियों से भी चर्चा की गई। अधिकारियों को बताया गया यदि खाद उपलब्ध है तो उसे नियम के अनुसार वितरित किया जाए और यदि खाद नहीं है तो किसानों को स्पष्ट रूप से बताया जाए

    मैनिट में बाघ ही है वन विभाग ने की पुष्टि,रात में किया गाय का शिकार ट्रेप कैमरे में नहीं हुआ कैद

    अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसान गए और किसानों ने दोपहर 1:00 बजे के करीब धरना प्रदर्शन किया

    विचारोदय न्यूज़ को डाउनलोड करें