फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, चुनाव खत्म होते ही इतना मंहगा हो गया फ्यूल

    Share this News

    वीकेंड पर शांति बनाए रखने के बाद आज सोमवार यानी 10 मई, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रिटेल फ्यूल के प्राइस में बढ़ोतरी की. पिछले दो दिनों से पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन आज पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हो गया है. शुक्रवार को पेट्रोल के दामों में 35 से 44 पैसों और डीजल के दामों में 45 से 51 पैसों की बढ़ोतरी हुई थी.

    12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भारत बायोटेक की Covaxin को मिली मंजूरी?

    पिछले पांच दिनों में पेट्रोल 1.19 रुपए महंगा हो गया है, वहीं डीजल 1.33 रुपए महंगा हो चुका है. विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से दाम स्थिर हो गए थे. अप्रैल में 4 बार कीमतें घटी भी थीं, लेकिन चुनावों के नतीजे आते ही अबतक पांच बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं.

    अब भारत में नहीं होंगे IPL 2021 के बाकी मैच, सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

    नजर डालते हैं ताजा रेट पर

    आज के बदलाव के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91.27 से बढ़कर 91.53 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल 81.73 से बढ़कर 82.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

    मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 97.61 से बढ़कर 97.86 रुपए प्रति लीटर हो चुका है और डीजल 88.82 से बढ़कर 89.17 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल 93.15 से बढ़कर 93.60 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.96 रुपए प्रति लीटर डीजल बिक रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 91.66 रुपए और डीजल की कीमत 84.90 रुपए प्रति लीटर हो गई है.

    पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ जारी हुआ लुक आउट नोटिस, छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या के मामले में हैं फरार

    चेक करें अपने शहर में फ्यूल के दाम

    देश में हर रोज सुबह 6 बजे तेल के दामों को रिवाइज़ किया जाता है क्योंकि क्रूड ऑयल की कीमतों और विदेशी मुद्रा की दरों के हिसाब से देश में हर रोज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ये नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से देश के हर पेट्रोल पंप पर लागू हो जाती हैं.

    कोरोना की मार के बाद मजदूरों का पलायन, बोले- रोजी-रोटी के पड़े लाले

    आप एक SMS के जरिए हर रोज अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेज सकते हैं. आपका मैसेज कुछ ऐसा होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड.

    बेटी की लाश को कंधे में 25 KM पोस्टमार्टम कराने ले गया पिता और ऐसे ही वापस लौटा,उपलब्ध नही हुआ शव वाहन

    अपने इलाके का RSP कोड आप साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यह मैसेज भेजने का बाद आपके फोन में लेटेस्ट फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.