J&k Elections 2024: Amit shah ने pak को लेकर दिया बड़ा बयान

J&k Elections 2024: Amit shah ने pak को लेकर दिया बड़ा बयान

Spread the love

J&k Elections 2024: Amit shah ने कहा-जब तक शांति नहीं,तब तक कोई संवाद नहीं

J&k Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री Amit shah ने पड़ोसी देश pak को लेकर बड़ा बयान दिया है। बीते दिन उन्होंने साफ किया कि जब तक घाटी में शांति नहीं पनपती तब तक पाक से कोई संवाद नहीं होगा। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने पाक से बातचीत को लेकर जम्मू-कश्मीर में चुनावी जनसभा के दौरान ये बात कही। बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश की पहली चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा कि पहली बार भारत के संविधान तले यहां चुनाव हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut जल्द बताएंगी Emergency की रिलीज डेट

J&k में स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती- Amit shah

रैली के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कोई भी ताकत J&k में स्वायत्तता की बात नहीं कर सकती है Amit shah ने आगे कहा कि पहली बार जम्मू कश्मीर में पहली बार किसी भी रोकटोक के चुनाव हो रहा है। वहीं जब लोकसभा चुनाव थे तो करीब 58 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024:इस मुहूर्त पर करें पूजा पाठ,पूरी होगी मनोकामना

J&k में Amit shah ने कहा कि “बूथ हमारी सबसे बड़ी ताकत है और जब ये पूरी जोर से उतरते हैं तो अच्छे अच्छे लोग के पसीने छूटते हैं.” साथ ही कहा कि इस विजय संकल्प बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन’ में अपने भाइयों-बहनों के बीच आकर उत्साहित हूँ।

पहली बार हो रहे है विधान सभा चुनाव

अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद J&k में पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। Amit shah तंज कसते हुए कहा कि कुछ  लोग फिर से 370 लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी ताकत जम्मू कश्मीर के स्वायत्त होने की बात नहीं कर सकती है।

वहीं जे एण्ड के के पूर्व सीएम अमर अब्दुल्ला ने एक कार्यक्रम में कहा था कि वह फिर से अनुच्छेद 370 लाएंगे. आगे उन्होंने कहा, “अनुच्छेद 370 और जे एण्ड के की विशेष स्थिति नेशनल कॉन्फ्रेंस की विचारधारा का हिस्सा है. यह ऐसा कुछ नहीं है, जिसे हम इसे लेकर आत्मसमर्पण करेंगे. हालांकि, यह ऐसा कुछ नहीं है जो यह विधानसभा करने में सक्षम होगी।  इससे पहले कि हम इस मुद्दे को हल करना शुरू करें, केंद्र में कुछ सरकारी बदलावों की जरूरत होगी। भाजपा को ऐसा करने में दशकों लग गए और हम यह सोचने में मूर्ख नहीं हैं कि हम इसे पांच साल में कर पाएंगे।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर-घर पधारें गणपत्ती बप्पा,गणेश चतुर्थी-2024 कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?