जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी
Spread the love

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सीमा पार से हुई गोलीबारी, एक जवान हुआ घायल।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। इसके साथ-साथ आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलाबारी भी की है। सुंदरबनी इलाके से यह हमला हुआ है। मीडिया के अनुसार दोपहर 1बजे के आसपास यह हमला हुआ है। आतंकियों ने सेना के वाहन पर करीब दो राउंड की फायरिंग की है। सेना का वाहन चारों ओर पहरा लगा रहे थे।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी

खाई में गिरा सेना का वाहन।

सेना का वाहन खाई में गिरने के तुरंत बाद भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई और रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी किया। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। जंगल में छिपे आतंकवादियों ने इलाके से गुजर रहे सेना के वाहन पर गोली चलाई थी। सेना ने भी जवाबी गोलीबारी की। इसके बाद तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। हालांकि सेना ने अब तक इस मामले को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

mp के 7.5 लाख कर्मचारियों के भत्ते बढ़ेंगे,13 साल बाद हुआ बदलाव

अखनूर सेक्टर के पास हुई गोलीबारी।

अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सेना के जवानों ने मंगलवार-बुधवार की रात जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के कीरी बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोली चलाई थी। उन्होंने बताया कि आज सुबह बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इससे पहले भी 7 फरवरी को भारतीय सेना ने 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया था और इसमें पाकिस्तान सेना का एक जवान भी शामिल था। 4 फरवरी की रात पुंछ जिले में कृष्णा घाटी के पास यह घटना हुई थी। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की गई थी।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी

घुसपैठियों का मकसद भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्ट पर हमला करना था। लेकिन सेना ने साजिश को नाकाम कर दिया। इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में कुलगाम के बेहीबाग इलाके में आतंकियों ने रिटायर्ड लांस नायक के परिवार पर हमला किया था। इसके अलावा इसमें रिटायर्ड लांस नायक मंजूर अहमद की मौत हो गई थी। उनकी पत्नी और बेटी भी हमले में घायल हुए थे।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े से जुड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *