Warning: Constant WP_DEBUG already defined in /home/u276856112/domains/vicharodaya.com/public_html/wp-config.php on line 97
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर विस्फोट,BLA का दूसरा हमला - Vicharodaya news

पाकिस्तानी सेना के काफिले पर विस्फोट,BLA का दूसरा हमला

पाकिस्तानी सेना के काफिले पर विस्फोट,BLA का दूसरा हमला
Spread the love

BLA ने पाक पर किया एक और बड़ा हमला, पाकिस्तानी आर्मी के काफिले को बम से उड़ाया।

बलूच लिब्रेशन आर्मी यानि BLA ने पाकिस्तान पर एक और बड़ा हमला कर दिया है। बीएलए ने इस हमले में पाकिस्तानी सेना के एक यात्रीदल को बम से उड़ा दिया है। यह दावा बलूचिस्तान की एक पोस्ट के अनुसार किया गया है। मीडिया के अनुसार शनिवार सुबह करीब 9 बजे बलूच के पास सी पीक रोड पर पाकिस्तानी सेना के काफिले में शामिल एक वाहन पर बम विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में पाकिस्तानी सेना के जवान हताहत हुए हैं, हालांकि अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

BLA का पाक पर दूसरा हमला। पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया विस्फोट।

BLA का पाक पर दूसरा हमला। पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया विस्फोट।

24 घंटे में पाकिस्तानी सेना पर हुआ दूसरा विस्फोट।

बलूचिस्तान में पिछले 24 घंटों में पाकिस्तानी सेना पर यह दूसरा हमला किया गया है। इससे एक दिन पहले भी हरनई में पाकिस्तानी सेना के बम निरोधक दस्ते के पैदल सैनिकों को निशाना बनाया गया था जब वे रेलवे ट्रैक पर सफाई में जुटे हुए थे।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में सेना की गाड़ी पर आतंकी गोलाबारी

वहीं इसी सप्ताह बलूच लिबरेशन आर्मी द्वारा किए गए एक बड़े हमले में जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया गया था, जिसमें पाकिस्तानी सेना के कई जवान और बंधक मारे गए है। बलूच लिबरेशन आर्मी ने कैदियों की अदला-बदली पर कर्मियों की रिहाई की शर्त रखी थी। शनिवार को इस घटना के चौथे दिन भी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक बोलन में मूवमेंट में जुटे हुए हैं, जबकि बलूच लिबरेशन आर्मी ने कल रात अपने बयान में कहा था कि पाकिस्तानी सेना के साथ लड़ाई जारी है।

 

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *