रेसलर Vinesh Phogat और बजरंग का रेलवे ने इस्तीफा किया मंजूर

रेसलर Vinesh Phogat और बजरंग का रेलवे ने इस्तीफा किया मंजूर

Spread the love

रेसलर  Vinesh Phogat और बजरंग का रेलवे से मिली बड़ी राहत

इंडियन रेलवे ने सोमवार को रेसलर Vinesh Phogat और बजरंग पूनिया का इस्तीफा मंजूर कर लिया। बता दें कि हाल ही में दोनों रेसलर काग्रेंस में शामिल हुए थे जिसके बाद ही पहले दोनों पहलवानों ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। साथ ही कांग्रेस में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने जुलाना से vinesh-phogatको हरियाणा विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया जबकि बजरंग पूनिया को अपने किसान विंग में शामिल किया।

ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: हरियाणा में आप पार्टी संग कैमिस्ट्री बनाना चाहती है कांग्रेस?

बता दें कि  रेसलर Vinesh Phogat को इस्तीफा मंजूर होने से बड़ी राहत मिली है। साथ ही उनके चुनवा लड़ने का रास्ता भी बिल्कुल साफ हो गया है। यदि उनका इस्तीफा मंजूर न होता तो पहलवान विनेश का चुनाव में चुनावी पहलवानी दिखाने में संकट आ सकता था।  वहीं कानून कहता है कि अगर कोई शख्स किसी सरकारी पद पर बैठा है और अगर वो चुनाव लड़ना चाहता है तो सबसे पहले उसे इस्तीफा देकर विभाग से एनओसी लेनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें-खुशखबरी- सेंसर बोर्ड ने दिया Kangana Ranaut की film emergency को सर्टिफिकेट

नामांकन के वक्त एनओसी को भी डॉक्यूमेंट में लगाना पड़ता है तभी रिटर्निंग ऑफिसर आवेदन को स्वीकार करेगा.  बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसके लिए नामांकन चल रहे हैं। इसकी आखिरी तारीख 12 सितंबर है, जिससे ठीक पहले रेसलर Vinesh Phogat के लिए ये राहत की न्यूज है।

जुलाना से मिला टिकट

कांग्रेस ने  रेसलर Vinesh Phogat को उनकी ससुराल जुलाना से टिकट दिया है। क्योंकि जुलाना सीट पर कांग्रेस लंबे समय से जीत का इंतजार कर रही है। बता दें कि कांग्रेस को इस सीट पर आखिरी बार 2005 में जीत मिली थी। पार्टी की गिरती साख को संवारने के लिए पार्टी ने विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है। विनेश का मुकाबला मौजूदा जननायक जनता पार्टी (JJP) विधायक अमरजीत ढांडा से होगा।

इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जेजेपी ने जीत हासिल की थी। अमरजीत ढांडा ने बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को 24,हैे193 हजार वोटों से हराया था। ढांडा को 61,942 वोट मिले थे जबकि ढुल 37,749 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बारी  रेसलर  Vinesh Phogat की हैंं क्या वे इस सीट पर जीत हासिल कर पाएगीं

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर-घर पधारें गणपत्ती बप्पा,गणेश चतुर्थी-2024 कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?