नौकरी से निकालने पर 2 कर्मचारियों ने पिया फिनायल,भोपाल की सांई अकादमी का मामला

नौकरी से निकालने पर 2 कर्मचारियों ने पिया फिनायल,भोपाल की सांई अकादमी का मामला
Spread the love

सांई अकादमी में 18 साल से नौकरी कर रहे थे,अचानक निकाले जाने से दुखी होकर महिला और अन्य कर्मचारी ने पिया फिनायल

भोपाल के रातीबढ़ इलाके में स्थित सांई अकादमी (Sai Academy) में नौकरी से निकाले जाने से दुखी एक महिला और अन्य कर्मचारी ने फिनाइल पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की। दोनों कर्मचारी आउटसोर्स पर कार्यरत थे और अचानक नौकरी से निकाले जाने के कारण मानसिक तनाव में थे।

घटना के बाद दोनों को जेपी अस्पताल (1250 अस्पताल) में भर्ती कराया गया, जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना के बाद अकादमी के अन्य कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया, और उन्होंने अकादमी में जोरदार हंगामा किया।

टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी,प्रेम प्रसंग की आशंका

रातीबढ़ थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा का कहना है कि अब तक थाने में घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी

सांई अकादमी (Sai Academy) में 18 साल से कर रहे थे नौकरी, अचानक निकाला गया

महिला के पति राजू लोहट ने बताया कि वह और उनकी पत्नी नीतू दोनों पिछले 18 वर्षों से सांई स्पोर्ट्स अकादमी (Sai Academy) में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। लेकिन तीन महीने पहले एक व्यक्ति ने आकर बताया कि अकादमी में जिस कंपनी को आउटसोर्स कर्मचारियों का ठेका दिया गया था, उसे बदलकर दूसरी कंपनी को दे दिया गया है

धर्मांतरण कानून-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

22 आउटसोर्स कर्मचारियों से मांगे गए 5 लाख रुपए!

राजू के अनुसार, उक्त व्यक्ति ने सभी 22 आउटसोर्स कर्मचारियों से 5 लाख रुपए की मांग की थी। यह घटना तीन महीने पुरानी है, जिसका एक वीडियो भी उनके पास मौजूद है। उन्होंने इसकी शिकायत अकादमी के अधिकारियों से की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

तीन महीने बाद अचानक नौकरी से निकाला

राजू का कहना है कि तीन महीने तक उन्हें इस बारे में कुछ नहीं बताया गया। लेकिन सोमवार को जब वे काम पर सांई अकादमी (Sai Academy) में पहुंचे, तो उन्हें, उनकी पत्नी नीतू और अन्य कर्मचारियों सुरेश फकीरा, प्रदीप और गणेश राम को अचानक नौकरी से निकालने की सूचना दी गई।

राजू ने आरोप लगाया कि जब हमने पहले पैसों की मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो यह कार्रवाई की गई। इससे दुखी होकर उनकी पत्नी नीतू और सहकर्मी सुरेश फकीरा ने वाशरूम में जाकर फिनाइल पी लिया

महिला की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती

फिनाइल पीने के तुरंत बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है

इस पूरे मामले को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन घटना के बाद सांई अकादमी (Sai Academy) में हंगामे के कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस का कहना है कि अगर पीड़ित पक्ष शिकायत दर्ज कराता है, तो वे आगे की जांच करेंगे।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

नहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत, खबर सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक

आगरा में 6 साल के छात्र से थूक चटवाया,पेरेंट्स को न बताने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *