indore में आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा महिला संग रेप मामलें में राहुल गांधी ने बोले बीजेपी पर साधा निशाना

indore में आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा महिला संग रेप मामलें में राहुल गांधी ने बोले बीजेपी पर साधा निशाना
Spread the love

आर्थिक राजधानी indore में आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा,राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना.

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले  indore मे एक बेहद शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, बता दें कि mp के indore में आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म मामले में कांग्रेस के सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ दुष्कर्म पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है।”

Rahul Gandhi: आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा, महिला साथ संग रेप

Rahul Gandhi: आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा, महिला साथ संग रेप

https://x.com/RahulGandhi/status/1834125489067130890

राहुल गांधी ने आगे लिखा, “भाजपा शासित राज्यों की कानून व्यवस्था लगभग अस्तित्वहीन है और महिलाओं के खिलाफ दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया अत्यंत चिंताजनक है। अपराधियों की ये निर्भीकता प्रशासन की पूर्ण नाकामी का परिणाम है और इस कारण देश में पनपता असुरक्षित वातावरण भारत की बेटियों की स्वतंत्रता, उनकी आकांक्षाओं पर बंदिश है. समाज और सरकार दोनों शर्मिंदा हों और गंभीरता से विचार करें।  देश की आधी आबादी की रक्षा की जिम्मेदारी से कब तक आंख चुराएंगे!”

ये भी पढ़ें- Haryana election: दादा को समर्थन देने पहुंचा पोता, आदित्य चौटाला उम्मीदवार  

बीजेपी सरकार में आर्मी के अफसर ही सुरक्षित नहीं- जीतू पटवारी

indore में आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा की घटना के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने इसे जंगलराज तक करार दिया. आगे जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में आर्मी के अफसर ही सुरक्षित नहीं हैं, तो यहां पर आम जनता का क्या हाल होगा? आर्मी के अफसर के साथ लूट होती है और उनकी दोस्त के साथ गैंगरेप होता है। पुलिस मामले को दो दिन दबाकर बैठे रही।

आर्मी के 2 जवानों के साथ हिंसा,जानिए क्या है पूरा मामला

इंदौर में ऐतिहासिक जाम गेट के पास बीते दिन को ट्रेनी आर्मी जवान अपनी दो महिला साथियों के साथ पिकनिक पर निकले थे। बता दें कि यहां आर्मी का पुराना फायरिंग रेंज है जहां, चारों बैठे हुए थे। इस दौरान लगभग 6 बदमाश वहां आए और चारों को बंधक बनाकर, मारपीट कर उनसे लूटपाट की। इतना ही नहीं बदमाशों ने महिला साथी के साथ बंदूक की नोक पर गैंगरेप भी किया गया है।

ये भी पढ़ें- sikhs के बयान पर Rahul gandhi पर बीजेपी ने जताया कड़ा रुख

मिली जानकारी के मुताबिक 11 सितंबर को देर रात लगभग 2.30 बजे चार दोस्त पार्टी करने फायरिंग रेंज के पास पहुंचे थे।  वहां, 6 बदमाश आए और उनसे मारपीट की, महिला साथियों को भी मारा और 10 लाख रुपये की डिमांड की। इसके बाद आरोपियों ने एक जवान और महिला साथी को बंधक बनाए रखा। वहीं, दूसरे जवान और महिला साथी को 10 लाख रुपये लाने के लिए भेज दिया। आरोप है कि बंधक बनाई गई महिला साथी के साथ गन पॉइंट पर गैंगरेप किया गया है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *