आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 5 शहरों में छापेमारी, 200 करोड़ की अघोषित आय का खुलासा

आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई: 5 शहरों में छापेमारी
Spread the love

सतना, जबलपुर, जगदलपुर, रायपुर और दिल्ली में 44 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 6.50 करोड़ की नकदी और ज्वेलरी जब्त,आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

 सतना, जबलपुर, जगदलपुर, रायपुर और दिल्ली में आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में 200 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है। इस टैक्स चोरी की जांच पांच शहरों के 44 ठिकानों पर की गई थी। आयकर अफसरों ने कारोबारियों के ठिकानों से 6.50 करोड़ रुपए की ज्वेलरी और नकदी जब्त की है।

इन कारोबारियों के ठिकानों पर पड़ी रेड

सतना में हुई छापेमारी में पांच बड़े कारोबारी—नरेश गोयल, सुनील सेनानी, अतुल मेहरोत्रा, संतोष गुप्ता और सीताराम अग्रवाल शामिल हैं। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने 4 मार्च को इन सभी शहरों में छापे मारे थे।

आयकर विभाग टीम ने जांच के दौरान इन शहरों के कई बड़े कारोबारी समूहों के होटल, फैक्ट्री, मॉल और अन्य प्रतिष्ठानों पर रेड की। सबसे दिलचस्प बात यह रही कि अधिकारियों ने गाड़ियों पर शादी के स्टिकर लगाकर पहुंचकर छापेमारी को अंजाम दिया, जिससे किसी को भी इस कार्रवाई का अंदाजा नहीं हुआ।

रिश्वत नहीं दी तो घर से उठाया,निलंबित टीआई के खिलाफ कोर्ट में सबूत पेश

सोमानी ग्रुप के मॉल और अन्य संपत्तियों का होगा वैल्यूएशन

आयकर विभाग के महानिदेशक (इन्वेस्टिगेशन) सतीश गोयल ने बताया कि इस कार्रवाई में सोमानी ग्रुप के एक बड़े मॉल का वैल्यूएशन कराया जा रहा है। इसके अलावा एक होटल और दो घरों की कीमत का भी आकलन किया जा रहा है। अगर इन प्रॉपर्टीज की वास्तविक कीमत कारोबारियों द्वारा बताई गई राशि से अधिक निकलती है, तो टैक्स चोरी की रकम और बढ़ सकती है

कैश लेन-देन और बोगस बिलिंग का खुलासा

जांच के दौरान 50 लाख रुपए के फ्लैट में 25 लाख रुपए का कैश भुगतान किए जाने का मामला सामने आया। इसके अलावा सिविल कांट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा के यहां से भारी मात्रा में फर्जी बिलिंग के सबूत आयकर विभाग को मिले।

  • बोगस कंपनियों के नाम पर बिल तैयार किए जा रहे थे।
  • कर्मचारियों के नाम पर फर्जी फर्म बनाकर टैक्स चोरी की जा रही थी।
  • रामा ग्रुप के यहां स्टील परचेजिंग में भी बोगस बिलिंग का खुलासा हुआ।

आयकर विभाग के अफसरों को इन कारोबारियों के पास से कई इन्वेस्टमेंट डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं, जिनकी गहन जांच जारी है।

कार्रवाई के दौरान कारोबारी की बिगड़ी तबीयत, घर में सीढ़ी लगाकर घुसी टीम

सतना में छापेमारी के दौरान कारोबारी सीताराम अग्रवाल ने आयकर विभाग की टीम को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की, जिसके बाद अधिकारी सीढ़ी लगाकर घर में घुसे

वहीं, अतुल मेहरोत्रा को छापेमारी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाना पड़ा। उनकी संपत्तियों से भारी मात्रा में ज्वेलरी जब्त की गई, जिसमें से टैक्स दायरे से बाहर आने वाली ज्वेलरी को जब्ती सूची में जोड़ा गया है।

आगे की कार्रवाई

आयकर विभाग अब जब्त दस्तावेजों और नकदी की विस्तृत जांच करेगा। अगर और संपत्तियां छिपी मिलीं या अघोषित आय का आंकड़ा बढ़ा, तो टैक्स चोरी का मामला और गंभीर हो सकता है। इस मामले में आगे की सुनवाई और जांच महत्वपूर्ण होगी।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

नहर में डूबने से 2 बच्चों की मौत, खबर सुनते ही पिता को आया हार्ट अटैक

आगरा में 6 साल के छात्र से थूक चटवाया,पेरेंट्स को न बताने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *