होलिका दहन पर रोक लगाने से नाराज हुए BJP नेता कैलाश, कहा- होलिका दहन रोकना अनुचित!

    Share this News

    प्रदेश के इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि रविवार को लॉकडाउन के बाद होली के दिन सोमवार को भी लॉकडाउन जैसी सख्ती बरकरार रहेगी वही इंदौर में सार्वजनिक रूप से होलिका दहन नहीं किया जा सकेगा। बता दें कि इस निर्णय से भाजपा के कई नाराज है वही इंदौर में होली दहन का आयोजन नहीं होना और रंग-गुलाल नहीं उड़ाने देने के फैसले का शहरभर में विरोध शुरू हो गया है।

    किसानों का एलान कल होगा भारत बंद, जानें- क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद

    कैलाश विजयवर्गीय बोले- होली जलाने से रोकना गलत, धार्मिक भावनाएं आहत होंगी

    इस बीच अब भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का बयान सामने आया है, मध्यप्रदेश के इंदौर में प्रशासन द्वारा होलिका दहन पर रोक लगाने पर नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा- “होलिका दहन रोकना अनुचित है। यह बेहद आपत्तिजनक फैसला है। इससे जनता की धार्मिक भावनाएं आहत होंगे। प्रशासन इस पर फिर से विचार करे”

    यहां दिखा भारत बंद का असर, यातायात बुरी तरह प्रभावित

    वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस विधायक शुक्ला बोले- हम तो होली भी जलाएंगे, रंग भी डालेंगे! कांग्रेस विधायक शुक्ला ने ट्वीट कर कहा- होली जलाएंगे और मनाएंगे भी…… हिन्दू विरोधी है भाजपा सरकार कांग्रेस विधायक शुक्ला ने कहा कि क्राइसिस कमेटी की बैठक में इंदौर के जनप्रतिनियों का अपमान किया जा रहा है, हम विधायक हैं, पर हमें नहीं बुलाया जा रहा है। भाजपा के कुछ लोग यह निर्णय ले रहे हैं।

    भोपाल में रात 8 बजे से बाजार बंद कराने पर आज हो सकता है फैसला

    आपको बताते चले कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर ही नहीं पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है, यह पर्व इसलिए महत्वूपर्ण है, परिवार में गमी होने पर होली के रंग डलने के बाद ही उस परिवार में शुभ काम शुरू होते हैं, ऐसे में मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में इस बार की होली बे-रंग रहेगी। बताते चले कि मध्यप्रदेश के इंदौर में शाम को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में शुक्रवार से बाजार रोजाना रात 10 के बजाय 9 बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है वही रविवार लॉकडाउन के साथ होली के दिन आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा।