हफ्तेभर पहले हड़ताल में दी गई डेडलाइन खत्म हमीदिया अस्पताल में प्रदर्शन शुरू
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में वार्ड बॉय, कंप्यूटर ऑपरेटर और हाउसकीपिंग स्टाफ ने आज सुबह से हड़ताल शुरू कर दी। इससे अस्पताल की ओपीडी और ऑपरेशन सेवाओं पर असर पड़ने की संभावना है।
दरअसल, इससे पहले 10 दिसंबर को भी 500 से अधिक वार्ड बॉय और टेक्नीशियन हड़ताल पर थे। कर्मचारियों ने डीन से मुलाकात कर शुक्रवार तक सैलरी और बोनस देने की डेडलाइन तय की थी, जो खत्म हो गई है।
MP में सरकारी कर्मचारियों की बनेगी समग्र आईडी, ऐसे करें सत्यापन..
हमीदिया अस्पताल में रोजाना:
- 2500 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं।
- 60 से अधिक ऑपरेशन होते हैं।
सैलरी भुगतान में देरी का कारण:
गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) ने आउटसोर्सिंग कंपनी एजाइल को पिछले तीन महीने से भुगतान नहीं किया है। कंपनी के अनुसार, जीएमसी पर 15 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है।
इस वजह से कंपनी ने कर्मचारियों की सैलरी रोक दी। दो महीने पहले भी कर्मचारियों ने हड़ताल की थी, जिसके बाद 1 करोड़ रुपए का आंशिक भुगतान किया गया था। हालांकि, दिवाली बोनस नहीं मिला था।
सोमवार को पेश नहीं होगा One Nation One Election Bill
कर्मचारियों की मांगें:
- सैलरी हर महीने की 1 से 8 तारीख के बीच दी जाए।
- दिवाली बोनस का तुरंत भुगतान किया जाए और भविष्य में समय पर दिया जाए।
- सरकारी छुट्टी का लाभ मिले और डबल ड्यूटी का उचित भुगतान हो।
- सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को जॉइनिंग लेटर जारी किया जाए।
कर्मचारियों का पक्ष:
कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई के इस दौर में उन्हें 8 हजार रुपए प्रति महीना मानदेय दिया जा रहा है, जो पहले से ही कम है। इसके अलावा भुगतान में देरी से जीवनयापन मुश्किल हो गया है।
Leave a Reply