1250 अस्पताल में लग रहा प्रवेश शुल्क?,पार्किंगकर्मियों की गुंडागर्दी जारी

1250 अस्पताल में लग रहा प्रवेश शुल्क?,पार्किंगकर्मियों की गुंडागर्दी जारी
Spread the love

पार्किंग के नाम पर प्रवेश शुल्क वसूल रहे 1250 अस्पताल के पार्किंग कर्मचारी,ठेकेदार लापता..

राजधानी भोपाल स्थित 1250 अस्पताल जिसे जयप्रकाश चिकित्सालय के नाम से भी जाना जाता है यहां सरकारी व्यवस्थाएं तो पहले ही चरमराई हुई है इसके साथ ही पार्किंग को लेकर भी अवैध वसूली जारी है अस्पताल परिसर में निगम द्वारा पार्किंग के लिए पहले ही स्थान निर्धारित किए हुए हैं इसके बावजूद पार्किंग के ठेकेदार द्वारा लगाए गए कर्मी अस्पताल परिसर के गेट पर ही न सिर्फ बेरीगेट लगाकर खड़े रहते हैं बल्कि परिसर में आने जाने वाले प्रत्येक मरीज वह आम जनता से यह कहकर वसूली की जाती है कि यदि बेरिकेट के अंदर गए हो तो पैसा देना पड़ेगा..

1250 अस्पताल में लग रहा प्रवेश शुल्क?,पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी जारी

1250 अस्पताल में लग रहा प्रवेश शुल्क?,पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी जारी

पूछने पर पकड़ा दी जाती है गुलाबी पर्ची,नहीं कोई जिम्मेदार

हालांकि जब जनता द्वारा निर्धारित पार्किंग पर वहां खड़े न करने की बात कही जाती है तो कर्मचारी द्वारा एक गुलाबी रंग की पर्ची थमा दी जाती है और बताया जाता है कि यदि बेरिकेट के अंदर गए हुए हैं तो पैसा लगेगा ही..

1250 अस्पताल में लग रहा प्रवेश शुल्क?

1250 अस्पताल में लग रहा प्रवेश शुल्क?

अगर कर्मचारियों द्वारा पकड़ाई गई पर्ची की बात करें तो इसमें जेपी चिकित्सालय 1250 अस्पताल भोपाल वाहन स्टैंड का जिक्र तो है पर ना कोई पर्ची में क्रमांक है ना ही कोई तारीख निर्धारित वहां शुल्क वह नियम तो बताए गए हैं पर किसके द्वारा यह अता-पता नहीं क्योंकि इस पर्ची में हस्ताक्षर ठेकेदार प्रिंट तो है लेकिन उसमें हस्ताक्षर किसी के नहीं.

MP में सरकारी कर्मचारियों की बनेगी समग्र आईडी, ऐसे करें सत्यापन..

वाहनों की एंट्री का नहीं कोई हिसाब,वसूली जारी चरमराई पार्किंग व्यवस्था

भोपाल स्थित 1250 अस्पताल परिसर में दिन भर में कितनी गाड़ियों की आवाजाही होती है इसका पार्किंग के ठेकेदार के पास कोई भी हिसाब किताब नहीं होता यदि गेट में मौजूद पार्किंग कर्मियों से ठेकेदार के बारे में सवाल किया जाए तो वह आम जनता व मरीजों से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं आपको ज्ञात हो पूर्व में भी कर्मियों द्वारा मारपीट के कई मामले सामने आ चुके हैं

ऐसे में 1250 अस्पताल  प्रशासन के सामने या बड़ा सवाल है कि क्या वह वही व्यक्ति है जिसे पार्किंग प्रबंधन द्वारा शुल्क राशि लेने के लिए नियुक्त किया गया है या फिर कोई अन्य व्यक्ति एक साधारण रसीद लेकर आम जनता से उगाही कर रहा है यदि यह मुद्दा अभी तक अस्पताल प्रबंधन के सामने नहीं आया है तो.. अब जिम्मेदार क्या कुछ कार्रवाई करते हैं इसका जवाब हमें आने वाला समय ही बताएगा

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *