कोरोना महामारी के बीच इस स्कूल ने माफ की फीस, साथ ही शिक्षकों को मिलेगा पूरा वेतन..

    Share this News

    दुनियाभर में फैले कोरोना संकट के बीच खबर तोड़ी राहत देने वाली रीवा जिले से है जहां SP मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल ने अपने यहाँ अध्यनरत छात्र छात्राओं की तीन महीने की फीस माफ करने के साथ साथ शिक्षकों को भी पूरा वेतन देने का फैसला किया है..

    मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल के संचालक श्री अभिषेक पटेल ने बताया कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र ऐसे हैं जो मध्यम वर्गीय और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों से आते है जिनकी स्तिथि इस लोकडाउन के चलते दयनीय हो गयी है जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 12 कक्षा तक के छात्रों की फीस माफी और शिक्षकों को पूरा वेतन देने का फैसला लिया है..
    आपको बता दें यह

    SP मेमोरियल कॉन्वेंट स्कूल रीवा जिले के रतहरी में स्तिथ है यह विद्यालय निरंतर सामाजिक कार्यो में अग्रसर रहता है फिलहाल इस स्कूल में 400 से अधिक छात्र छात्रायें अध्यनरत हैं जो इस फीस माफी का लाभ ले सकेंगे साथ ही श्री पटेल ने जिले और प्रदेश भर के स्कूल संचालकों से फीस माफ करने के अपील की है…