Amritsar Temple Blast में बिहार का संपर्क,तीन आतंकी गिरफ्तार
Amritsar Temple blast में तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार। शुक्रवार देर रात पंजाब के अमृतसर स्थित खंड वाला इलाके में मंदिर ठाकुरद्वारा पर बम धमाका करने वाले मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। हालांकि जिन आरोपियों ने धमाका किया था, वह अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन पकड़े गए आरोपी हमले में शामिल थे।
बिहार से पकड़े गए आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले
जिन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार किया है वे बिहार के माधोपुर जिले के रहने वाले है। इसके अलावा तीनों आरोपी अमृतसर के ही रहने वाले हैं और तीनों आरोपी का नाम करणवीर यादव मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह है। ये तीनों आरोपी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल लिए काम करते हैं। इन्हीं आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए बम धमाका करवाया था और ये सभी नेपाल भागने की फिराक में भी थे।
पाकिस्तानी सेना के काफिले पर विस्फोट,BLA का दूसरा हमला
वारदात के तुरंत बाद जांच में जुटी पुलिस
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह कॉलर ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद टीम में सक्रिय हो गई थी और 7 मार्च को दो आरोपी पकड़े गए थे जिनसे बम और नारकोटिक्स बरामद हुआ था, उनसे पूछताछ के आधार पर इन तीनों के बारे में पता चला।

आरोपियों को रविवार सुबह अमृतसर ले जाया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी करणवीर यादव बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संपर्क में था और इसके खिलाफ पहले भी तरन तारण के सरहली थाने में ग्रेनेड, पिस्टल, नारकोटिक्स के केस दर्ज हैं। इन आरोपियों को रविवार सुबह अमृतसर ले आया जाएगा। उसके बाद पूरे तरीके से पूछताछ की जाएगी। शुरूआती जांच में पता चला है कि इन्हीं तीनों ने गत रात मंदिर ठाकुरद्वारा पर हुए बम धमाके में के लिए मुहैया भी कराया था।
Leave a Reply