अपनों को मनाने ग्वालियर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

    Share this News
    तस्वीर: इंटरनेट

    राजनीति/भोपाल। मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों के उपचुनाव से पहले बीजेपी घर के रूठों को मनाने की हर संभव कोशिश में जुटी है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ग्वालियर पहुंचकर वहां के नाराज माने जा रहे नेताओं से मुलाकात की है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ग्वालियर में पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के घर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में करीब घंटे भर तक मुलाकात हुई. यह माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रदेश संगठन की ओर से जय भान सिंह पवैया की नाराजगी को दूर करने की कोशिश की गई इससे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ग्वालियर पहुंचकर जय भान सिंह पवैया, अनूप मिश्रा, माया सिंह जैसे नाराज नेताओं से मुलाकात की थी.

    सबसे अहम ग्वालियर-चंबल
    मध्य प्रदेश में आने वाले वक्त में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिहाज से ग्वालियर चंबल संभाग सबसे अहम है. क्योंकि 27 में से सबसे ज्यादा 16 सीट इसी संभाग से हैं. ग्वालियर चंबल ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस में रहते हुए गढ़ माना जाता था और बीजेपी के नेता उनकी मुखालफत करते थे. लेकिन अब जबकि सिंधिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं. लिहाजा संभाग में सिंधिया विरोधी बीजेपी नेताओं के सामने सियासी भविष्य का खतरा भी खड़ा हो गया है और सवाल ये कि क्या बीजेपी के नेता उन्हीं नेताओं को जिताने के लिए काम करेंगे जिनकी वजह से इन्हें विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था?