भोपाल में अब सिर्फ ढाई रुपए में करें यात्रा,3 सितंबर से शुरू होगा सफर

भोपाल में अब सिर्फ ढाई रुपए में करें यात्रा,3 सितंबर से शुरू होगा सफर

Share this News

भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) भोपाल में लो-फ्लोर बसों के यात्रियों के लिए बंपर ऑफर लेकर आया है। अब सिर्फ ढाई रुपए में ही यात्री बसों में यात्रा कर सकेंगे। इसका लाभ उसे एक दिन में चार ट्रप के लिए मिलेगा। इस योजना के साथ बीसीएलएल लो फ्लोर बसों का संचालन भी 3 सितंबर से शुरू कर रहा है। लॉकडाउन के कारण 23 मार्च से यह बंद हैं। बीसीएलएल कॉन्टेक्ट लेस टिकटिंग की सुविधा भी यात्रियों को देगा। उन्हें उनके मोबाइल फोन पर ही टिकट मिल जाएगा। यह सुविधा चलो एप पर दी गई है।

red_bus

अभी केवल 9 बसें चलेंगी
पहले चरण में दो रूट पर 9 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। मार्ग एसआर-1 – बैरागढ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका वाया न्यू मार्केट तक 06 बसें तथा मार्ग एसआर-1ए – बैरागढ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका वाया वल्लभ भवन होते हुए 3 बसें चलाई जाएंगी। उक्त बसों का संचालन ट्रायल के रूप में किया जाएगा।

भोपाल में शोरूम से टेस्ट ड्राइव के नाम पर अपाचे बाइक निकाली, कर्मचारी को बीच रास्ते में चाकू अड़ाकर लूट ली

यह ऑफर शुरू किए
फ्री ऑफर कार्ड – इसके अंतर्गत 100 रुपए के रिचार्ज पर फुल बैलेंस 100 रुपए मिलेंगे। कार्ड शुल्क की राशि के 50 रुपए की छूट रहेगी।

https://www.instagram.com/p/CEgyrBRp32m/?utm_source=ig_web_copy_link

फ्लेक्सिबल रिचार्ज ऑफर- इसके अंतर्गत यात्री के द्वारा 50 रुपए का कार्ड 20 रुपए में बनवाया जा सकता है। कितनी भी राशि का बैलेंस कराया जा सकता है।

बार और रेस्टोरेंट खुलेंगे कंटेनमेंट जोन के अलावा कहीं नहीं होंगी बंदिशें,रविवार को भी नहीं होगा लॉकडाउन

फुल रिचार्ज ऑफर – किसी भी प्रकार के रिचार्ज पर फुल बैलेंस दिया जाएगा।

https://www.youtube.com/watch?v=r04CXTryGPw

सुपर सेवर प्लान- सुपर सेवर प्लान्स के तहत यात्री के द्वारा चयनित किए गए रूट पर 10 रुपए का बैलेंस प्रदान किया जाएगा। जिसके द्वारा यात्री को एक दिन में चयनित किए गए रूट पर कुल चार ट्रिप प्रदान की जाएंगी। सुपर सेवर प्लान का लाभ लेने के लिए यात्री को बस में सफ़र के दौरान परिचालक से अपने चलो कार्ड को टेप कराना होगा।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।