वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ियों पर दिए विवादित बयान से घिरे होने पर दिया इस्तीफा, हुए भावुक
वित्त मंत्री के इस्तीफ़े से अब राजनीति सियासत गलियारों में चर्चा तेज़ हो गई है। दरअसल, उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिनों विधान सभा सत्र के दौरान सदन में पर्वतीय समाज के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया था। उसके बाद पूरे राज्य के लोग आक्रोश में आगे थे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया साथ ही उनका पुतला भी जलाया था। उन्हें पद से हटाने की मांग पर पूरे राज्य में आंदोलन चल रहे हैं। उनके खिलाफ दिए गए बयान से जनता में गुस्से से पार्टी भी असहज की स्थिति में है।
लेकिन आज उन्होंने अचानक प्रेसवार्ता बुलाकर ऐसा ऐलान किया जिससे सियासी गलियारों में चर्चा तेज़ हो गई है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी और कहा कि वह सीएम पुष्कर सिंह धामी को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। प्रेसवार्ता कर वह भावुक भी हो गए थे। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान के बारे में भी बताया। इसके अलावा रविवार को ही मुजफ्फरनगर के शहीद स्मारक पहुंचकर राज्य आंदोलनकारियों को नमन भी किया था। जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं। जिसके बाद पता चला के वह सीएम आवास पहुंचे और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
आखिर क्यों देना पड़ा प्रेमचंद को इस्तीफा
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा के जिस प्रकार से उत्तराखंड का माहौल बनाया गया उससे मै बहुत आहत हुआ हूं। मैं भी एक आंदोलनकारी हूं लेकिन आज ये साबित करना पड़ा के मैंने प्रदेश के लिए योगदान दिया है। बीते दिनों बजट सत्र के दौरान सदन में पहाड़ी लोगों के खिलाफ अभद्रता टिप्पणी देने के बाद से लगातार उनका विरोध हो रहा था। तमाम संगठन,विपक्षी दल और राज्य के लोग उनका विरोध करने लगे थे, पुतला दहन भी किया और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
Amritsar Temple Blast हमले में बिहार से 3 आतंकी गिरफ्तार
प्रदेश के व्यवहार से आहत हुए प्रेमचंद अग्रवाल
मुजफ्फरनगर में जो उस दिन देखा या जो कुछ भी हुआ उसे कहा नहीं जा सकता। जिन्होंने इस उत्तराखंड के लिए लाठी खाई आज ऐसे व्यक्ति को टारगेट किया जा रहा है और उसके इस्तीफे की मांग की जा रही है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि- मेरी बात को जिस तरह से तोड़ मरोड़ कर व्यक्त किया गया उससे मैं बहुत आहत हुआ हूं। हमारी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी साथ ही साथ उन्होंने पीएम मोदी का भी आभार जताया।
Leave a Reply