Jammu-kashmir Assembly में BJP विधायकों पर भड़के AAP विधायक 

Spread the love

Jammu-kashmir Assembly में जबरदस्त हंगामा,AAP नेता के आरोप लगाते ही BJP ने किया वॉकआउट

Jammu-kashmir Assembly में जमकर दोनों पार्टी के बीच हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के नेता मेहराज मलिक और बीजेपी के विधायकों के बीच तीखी झड़प हुई। आप नेता मेहराज मलिक ने बीजेपी विधायक पर जमकर हमला किया। उनका कहना है कि जम्मू कश्मीर में जितनी भी शराब की दुकानें खुल रही हैं वह भाजपा की बदौलत है।

Jammu-kashmir Assembly में BJP विधायकों पर भड़के AAP विधायक 

AAP नेता ने हिंदू शराब को लेकर दिया विवादित बयान 

Jammu-kashmir Assembly में जब आप नेता के मेहराज मलिक बयान दे रहे थे उस समय बीजेपी के विधायक जमकर हंगामा करने लगे। जिस वजह से दोनों ही पार्टियों में बहस छिड़ गई। जब विधायकों को मार्शलों ने शांत करने का प्रयास किया तो बीजेपी के सभी विधायक सदन से उठ बाहर चले गए।

Jammu-kashmir Assembly में BJP विधायकों पर भड़के AAP विधायक 

आप नेता मेहराज मलिक ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में शराब की बिक्री बहुत ज्यादा होने लगी है। इस वजह से जम्मू के लोग शराब के नशे में डूबने लगे हैं और महिलाओं के साथ मारपीट भी करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब कटरा के लोग शराब पी रहे थे तब भाजपा क्या कर रही थी? क्या बीजेपी को तब धर्म नहीं दिखा?

Old pension scheme को लेकर 31 मार्च तक NMOP’s का बड़ा अभियान,1 मई को दिल्ली में होगा प्रदर्शन

इसके अलावा मलिक ने कहा कि हिंदू और मुसलमान दोनों ही शराब पीते है। लेकिन सार्वजनिक रूप से कौन पीता है, इस पर कोई दूसरी राय नहीं है। जब मुसलमान शराब पीता है तो उससे पूछताछ की जाती है। यहां तक की उनका बहिष्कार किया जाता है। लेकिन जब एक हिंदू शराब पीता है तो उससे कोई पूछताछ क्यों नहीं की जाती। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा पर जम्मू में शराब को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया है।

Jammu-kashmir Assembly में BJP विधायकों पर भड़के AAP विधायक 

मालिक के खिलाफ गैर जमानती वारंट किया जारी

इससे पहले जम्मू की एक अदालत ने विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। मलिक आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं, वह कई बार विवादों में घिर चुके हैं। कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी करने के फैसले के बाद उन्होंने कहा कि वह कानून का सामना करेंगे। इसके अलावा Jammu-kashmir assembly में हंगामे के बीच से ही बीजेपी विधायकों ने वॉकआउट किया।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *