Haryana election: दादा को समर्थन देने पहुंचा पोता, आदित्य चौटाला उम्मीदवार   

Haryana election: दादा को समर्थन देने पहुंचा पोता, आदित्य चौटाला उम्मीदवार  

Spread the love

Haryana election: दादा, पोते की चुनावी डील हुई पक्की, रणजीत चौटाला का जजपा करेगी समर्थन 

Haryana election  में सिरसा के रानियां से एक बेहद रोचक खबर सामने आ रही हैं बता दें कि निर्दलीय उम्मीदवार प्रदेश के पूर्व बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का जजपा समर्थन करेगी। वहीं जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि इसके बदले में डबवाली में रणजीत सिंह चौटाला जजपा प्रत्याशी दिग्विजय चौटाला का समर्थन करेंगे।

वहीं डबवाली से कांग्रेस के अमित सिहाग और इनेलो-बसपा के आदित्य चौटाला उम्मीदवार हैं। साथ ही, रानियां से अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला इनेलो-बसपा के उम्मीदवार हैं। बता दें कि रणजीत चौटाला के पौत्र सूर्यप्रकाश को डबवाली में दिग्विजय चौटाला के नामांकन के दौरान उनके साथ नजर आए।

ये भी पढ़ें- Malaika Arora के पिता ने की खुदकुशी,बांद्रा स्थित बिल्डिंग की 6वीं मंजिल से छलांग लगाई

बदले समीकरणों से अब डबवाली सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है। कांग्रेस से अमित सिहाग, इनेलो से आदित्य और जजपा से दिग्विजय चौटाला मैदान में उतर चुके हैं। आप से कुलदीप गदराना, बीजेपी से सरदार बलदेव सिंह मांगेआना मैदान में हैं। वहीं रणजीत सिंह के जजपा के पक्ष में आने और इनेलो से आदित्य चौटाला के आने पर उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-Shimla Masjid case: संजौली में मस्जिद के पास पहुंचे प्रदर्शनकारी,पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बता दें कि देवीलाल के बेटे पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला हैं साथ ही इस परिवार की दो- दो क्षेत्रीय पार्टियां हैं। इसके बावजूद वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। रणजीत चौटाला और पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के बीच देवीलाल की विरासत को लेकर विवाद हो गया था, इसके बाद से रणजीत सिंह ने अलग राह पकड़ ली थी। वह कांग्रेस में भी रहे हैं। पिछली बार टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव जीते थे।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर-घर पधारें गणपत्ती बप्पा,गणेश चतुर्थी-2024 कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?