Navi Mumbai: मॉल को बम से उड़ाने की धमकी,अफरा-तफरी का माहौल

Navi Mumbai: After Noida and Gurugram, now a mall in Navi Mumbai has also been threatened with a bomb.
Spread the love

अब नवी मुंबई के मॉल को भी आया बम से उड़ाने  का ईमेल, इससे पहले नोएडा और गुरुग्राम के मॉल को दी गई थी धमकी

नई दिल्ली: गुड़गांव और नोएडा के बाद अब नवी मुंबई (Navi Mumbai) के एक मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिेए दी गई है. आज सुबह गुरुग्राम की तरह ही ईमेल के जरिए नवी मुंबई (Navi Mumbai) के मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया. मुंबई पुलिस के मुताबिक़ यह एक हॉक्स कॉल हो सकती है. मुंबई पुलिस की तरफ से अभी तक आधिकारिक तौर पर हॉक्स कॉल की पुष्टि नहीं की गई है. (Navi Mumbai) में पुलिस के द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भी पुलिस को कुछ नहीं मिला है.मुंबई पुलिस की तरफ से मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Damoh में बड़ा रेल हादसा: कटनी-सागर रूट पर ट्रैक बाधित 4 डिब्बे पलटे,यह ट्रेनें प्रभावित

(Navi Mumbai) के माल को भी मिली धमकी वाली इमेल

आज वीकएंड होने की वजह से नवी मुंबई (Navi Mumbai) मॉल के भीतर काफी भीड़-भाड़ थी. जैसे ही इस मॉल में बम होने की खबर मिली तो मॉल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. जिसके तुरंत बाद प्रशासन हरकत में आया और  मॉल को लोगों से खाली करवाया. मॉल को खाली करवाने के समय वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस के द्वारा मॉल को खाली करवाने का वीडियो सामने आया है जिसमें मॉल के बाहर लोगों की भीड़ तो देखा जा सकता है.

गुरुग्राम में स्थित एंबियंस मॉल को भी मिली धमकी

आपको बता दें कि Navi Mumbai से पहले आज सुबह 12 बजे गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को भी बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली थी. मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद वहां हड़कंप मचा गया था.ऐसे में मॉल को तुरंत पुलिस के द्वारा खाली करवा लिया गया था और पुलिस ने बम स्क्वाड दस्ते को भी तुरंत मौके पर बुला लिया गया था. गुरूग्राम और नोएडा के मॉल प्रशासन को ईमेल के जरिए धमकी देते हुए कहा गया था कि मॉल के भीतर बम प्लांट हैं, सब मरेंगे. बिल्डिंग में बम इसलिए लगाया है क्यों कि वह अपनी जिंदगी से नफरत करता है.

25 हजार में बिक रहें बच्चें-पटवारी ने बच्चों की बिक्री पर मोदी को लिखा पत्र

दिल्ली एयरपोर्ट को भी आया बम से उड़ाने वाला ईमेल

आपको बताते चलें कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. बीते दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. जिसमें कहा गया था कि दुबई जाने वाली फ्लाइट में बम है, जिसके बाद प्लेन की जांच की गई जिसकी वजह से फ्लाइट लेट हो गई थी. जबकि पुलिस को अपनी जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. जब पुलिस ने इस मामले की खोजबीन की तो पता चला कि इस धमकी के पीछे 13 साल का एक बच्चा था. पुलिस ने बताया कि उस बच्चे ने अपनी ईमेल चेक करने के लिए यह ई्मेल भेजी थी.

Assembly elections 2024:जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान

हॉक्स कॉल क्या होता है

झांसा (hoax) ऐसा झूठ होता है जो जानबूझ कर सत्य प्रतीत होने के लिए गढ़ा गया हो। इसका उद्देश्य किसी को ठगना, मज़ाक बनाना या अन्य कोई अनैति लक्ष्य हो सकता है।

hoaxes (बहुवचन संज्ञा)
hoaxed (क्रिया – भूतकाल)
hoaxing (वर्तमानकालिक कृदंत विशेषण)
hoaxes (वर्तमानकाल)

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *