Kunal Kamra को पुलिस ने 31 मार्च को बुलाया, Shinde पर पैरोडी सॉन्ग के विवाद में घिरे

Kunal Kamra को पुलिस ने 31 मार्च को बुलाया, Shinde पर पैरोडी सॉन्ग के विवाद में घिरे
Spread the love

 Kunal Kamra को पुलिस ने 31 मार्च को बुलाया: पैरोडी सॉन्ग पर T-Series ने कॉपीराइट नोटिस भेजा, कॉमेडियन ने कहा- कठपुतली बनना बंद करो

महाराष्ट्र के Deputy CM Eknath Shinde के पैरोडी सॉन्ग के बाद विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra को पुलिस ने 31 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस अब तक उन्हें दो समन जारी कर चुकी है।

T-Series का कॉपीराइट नोटिस और Kunal Kamra की प्रतिक्रिया

Kunal Kamra को T-Series ने कॉपीराइट नोटिस भेजा है। उन्होंने X (पहले Twitter) पर यह जानकारी साझा की। कामरा ने Miss India फिल्म के गाने पर पैरोडी की थी, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman पर कटाक्ष किया था। उन्होंने “कहते हैं मुझको हवा हवाई…” गाने पर पैरोडी सॉन्ग गाया था।

रिश्वत लेकर कार से भाग रहा था अफसर,लोकायुक्त टीम ने दबोचा

Kamra ने आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल ‘Naya Bharat’ को YouTube से कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर विजिबिलिटी और मोनेटाइजेशन से ब्लॉक कर दिया गया है, जिससे अब उनके वीडियो से कोई कमाई नहीं होगी। उन्होंने इसे व्यंग्य और पैरोडी जैसी कलात्मक स्वतंत्रता पर हमला बताया।

Kunal Kamra को पुलिस ने 31 मार्च को बुलाया, Shinde पर पैरोडी सॉन्ग के विवाद में घिरे

Kunal Kamra को पुलिस ने 31 मार्च को बुलाया, Shinde पर पैरोडी सॉन्ग के विवाद में घिरे

Kunal Kamra का X पोस्ट:

“Hello T-Series, कठपुतली बनना बंद करो। पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। मैंने गाने के ओरिजिनल लिरिक्स या इंस्ट्रुमेंटल का इस्तेमाल नहीं किया है। अगर तुम इस वीडियो को हटाते हो तो हर कवर सॉन्ग और डांस वीडियो को भी हटाना पड़ेगा। क्रिएटर्स कृपया इसे नोट करें।”

Shinde को ‘गद्दार’ कहने से शुरू हुआ विवाद

36 वर्षीय स्टैंड-अप कॉमेडियन Kunal Kamra ने अपने शो में Eknath Shinde के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष किया था। उन्होंने फिल्म ‘Dil To Pagal Hai’ के एक गाने की पैरोडी की थी, जिसमें Shinde को ‘गद्दार’ कहा गया। इस पैरोडी में Shiv Sena और NCP के विभाजन को मजाकिया लहजे में दिखाया गया था।

Kamra का वीडियो सामने आने के बाद 22 मार्च की रात Shiv Sena (Shinde गुट) के समर्थकों ने Mumbai के Khar इलाके में स्थित Habitat Comedy Club में जमकर तोड़फोड़ की। Eknath Shinde ने कहा, “इसी व्यक्ति (Kamra) ने Supreme Court, Prime Minister, Arnab Goswami और कुछ उद्योगपतियों पर टिप्पणी की थी। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि किसी के लिए काम करना है।”

Shinde समर्थकों की प्रतिक्रिया और तोड़फोड़

शिवसेना (Shinde गुट) के कार्यकर्ताओं ने इस पैरोडी को Maharashtra के Deputy CM Eknath Shinde पर आपत्तिजनक मानते हुए 24 मार्च की रात Mumbai के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में कुल 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज हुई।

rana Sanga को लेकर सांसद के घर हमला,कि थी विवादित टिप्पणी

शिवसेना इस पैरोडी को Shinde से क्यों जोड़ रही है?

महाराष्ट्र में फिलहाल महायुति की सरकार है, जिसमें BJP, Shiv Sena (Eknath Shinde गुट) और NCP (Ajit Pawar गुट) शामिल हैं।

Shiv Sena (Shinde गुट) का आरोप है कि Kamra की पैरोडी की शुरुआत में ही Deputy CM Eknath Shinde के लुक को दिखाया गया है। इसमें उनके शिवसेना से बगावत कर विधायकों के साथ Guwahati जाने, Auto Rickshaw चलाने और Thane से होने का जिक्र किया गया है।

Eknath Shinde का बयान:

“किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। Kunal Kamra ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।”

Kunal Kamra पर FIR दर्ज, कॉल रिकॉर्डिंग और बैंक स्टेटमेंट की जांच होगी

24 मार्च को Kunal Kamra पर FIR दर्ज की गई। Maharashtra के गृह राज्य मंत्री Yogesh Kadam ने विधानसभा में कहा कि Kamra की कॉल रिकॉर्डिंग, CDR और बैंक स्टेटमेंट की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन है।

इसी बीच Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) की टीम ने यूनिकॉन्टिनेंटल होटल पर भी कार्रवाई की है। इस घटना ने Maharashtra की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *