राजगढ़ जिले के सुठालिया में पंचायत मंत्री Prahlad Patel के बयान पर कांग्रेस हमलावर
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया में आयोजित लोधी-लोधा समाज के एक कार्यक्रम में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) के ‘भीख’ वाले बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस इस बयान के खिलाफ मुखर हो गई है। कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बुधवार को कांग्रेस प्रवक्ताओं के साथ हाथ में कटोरा लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री (Prahlad Patel) ने जनता का अपमान किया है।
मंत्री के बयान पर कांग्रेस का तीखा हमला
मुकेश नायक ने कहा कि जिस जनता को लोकतंत्र में भगवान माना जाता है, उसे मंत्री (Prahlad Patel) भीख मांगने वाला बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने ही उन्हें लोकसभा और विधानसभा में भेजा, फिर भी वे आम जनता को तुच्छ समझते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने मांग की कि प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) को मंत्री पद से हटाया जाए।

सुठालिया में पंचायत मंत्री Prahlad Patel के बयान पर कांग्रेस हमलावर
कांग्रेस का प्रदर्शन और आंदोलन की रूपरेखा
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि पंचायत मंत्री के इस बयान के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर 6 से 8 मार्च तक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को भोपाल में किसान कांग्रेस के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन होगा, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता शामिल होंगे। 11 से 15 मार्च तक कांग्रेस का मोर्चा विभाग सरकार के मंत्रियों को ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही, बीजेपी नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजे जाएंगे।
सिंहस्थ सिटी के लिए किसानों से जबरन छीन रहे जमीन, पुलिस से झड़प
ईवीएम पर भी उठाए सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर भी सवाल उठाए। मुकेश नायक ने कहा कि सरकार जनता से पैसे लेती है, लेकिन उनकी समस्याओं को अनसुना करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार को जनता की जरूरतों से कोई मतलब नहीं है क्योंकि उसे विश्वास है कि EVM सेट है और उन्हें किसी भी हाल में जीत मिल जाएगी।
प्रहलाद पटेल की सफाई को बताया बचकाना
मिथुन अहिरवार ने कहा कि बीजेपी नेता चुनाव से पहले जनता की समस्याओं पर सड़कों पर उतरने की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में आते ही वे जनता को भिखारी करार देते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) जनता का लगातार अपमान कर रहे हैं और अपनी गलती पर बचकानी सफाई दे रहे हैं।
कांग्रेस ने मंत्री पटेल से पूछे 6 सवाल
कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) से 6 बड़े सवाल पूछे हैं:
- यदि किसी शहीद के परिजन अपने अधिकार पाने के लिए आवेदन देते हैं, तो क्या वे भी आपकी नजर में भिखारी हैं?
- जनता टैक्स भरती है, वोट देती है, लेकिन जब उसे अधिकारियों से दिक्कत होती है, तो क्या रिश्वत देना जरूरी है?
- मंत्री ने वीरांगनाओं को ‘भिखारी की फौज’ कहकर क्या मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों का अपमान नहीं किया?
- बीजेपी जब फ्री योजनाओं का प्रचार करती है, तो क्या वह भी भीख मांगने की मानसिकता को बढ़ावा देना है?
- प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, महिला, किसान और नौजवान को प्राथमिकता दी है, तो क्या ये सभी आपकी नजर में भिखारी हैं?
- भोपाल में भीख मांगना अपराध घोषित किया गया है, तो क्या अपनी मांगें रखना भी अपराध माना जाएगा?
CM मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध,प्रोटोकॉल अधिकारी बन मंच तक पहुंचा युवक
भाजपा नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजने की योजना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वे बीजेपी कार्यालय में जाकर कटोरे देना चाहते थे, लेकिन भोपाल में कटोरा लेकर जाना अपराध घोषित है। इसलिए वे अब बीजेपी नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजेंगे। कांग्रेस ने इस पूरे मामले में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) को बर्खास्त करने की मांग की है।
Leave a Reply