Old pension scheme को लेकर 31 मार्च तक NMOP’s का बड़ा अभियान,1 मई को दिल्ली में होगा प्रदर्शन

Old pension scheme को लेकर 31 मार्च तक NMOP's का बड़ा अभियान,1 मई को दिल्ली में होगा प्रदर्शन
Spread the love

Old pension scheme का मध्यप्रदेश में चला NMOP’s का बड़ा अभियान, 31 मार्च चलेगा जागृत कार्यक्रम, 1 मई को जंतर-मंतर पर होगा प्रदर्शन

Old pension scheme को लेकर मध्य प्रदेश में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम ने एक बड़ा जन जागृत अभियान चलाया है। 15 मार्च को राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष विजय कुमार बंधु और प्रांतीय अध्यक्ष परमानंद डेहरिया के दिशा-निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 15 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा।

Old pension scheme को लेकर 31 मार्च तक NMOP's का बड़ा अभियान,1 मई को दिल्ली में होगा प्रदर्शन

लोगों को जागरुक करने के लिए चलाया अभियान 

इस अभियान की शुरुआत सिर्फ इसलिए की गई है ताकि old pension scheme को लेकर लोगों को जन जागृत किया जा सके। इस अभियान की शुरुआत आईटीआई गोविंदपुरा स्कूल से की गई है। इस अभियान के मौके पर जिला के अध्यक्ष सरसरि प्रसाद पटेल और विभागीय अध्यक्ष गुलशन परलानी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में आईटीआई के कर्मचारी भी शामिल है। संगठन के सदस्य भोपाल के सभी विभागों में जा जाकर सबको पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

Jabalpur Finance Department में बाबू संदीप ने 7 करोड़ का किया घोटाला, पुलिस की भनक से पहले हुआ फरार 

Old pension scheme को लेकर 31 मार्च तक NMOP's का बड़ा अभियान,1 मई को दिल्ली में होगा प्रदर्शन

जंतर-मंतर पर विशाल प्रदर्शन की तैयारी भी शुरू

बैठक में एनपीएस और यूपीएस को लेकर होने वाले नुकसान के बारे में पूरे विस्तार से बताया गया है। इसके साथ-साथ 1मई को जंतर-मंतर पर जाकर होने वाले प्रदर्शन को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी विचार विमर्श किए गए हैं। फिलहाल पुरानी पेंशन को लेकर भोपाल में जन जागृत अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते इसमें काफी लोग शामिल भी हुए और संगठन के सदस्य ने मिलकर लोगों को जागरुक भी किया।

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *