Laptop Distribution in mp: मोहन सरकार 90 हजार छात्रों को देगी लैपटॉप,किया ऐलान

Laptop Distribution in mp: इस तारीख को मध्य प्रदेश में मोहन सरकार 90 हजार छात्रों देगी लैपटॉप
Spread the love

Laptop Distribution in mp: मोहन सरकार इस तारीख को मेघावी छात्रों को देगी लैपटॉप, जानिए पूरी डिटेल्स

मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य के मेघावी विद्यार्थियों को बड़ी सौगात देने जा रहा है. मोहन सरकार होनहार विद्यार्थी को लैपटॉप (Laptop Distribution in mp) देने जा रही है. इस योजना के तहत प्रदेश के कुल 90 हजार छात्रों को 21 फरवरी को लैपटॉप मिलेंगे. 

12वीं कक्षा के मेघावी छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

मध्य प्रदेश सरकार 12वीं कक्षा के मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की पूरी तैयारी में है. प्रदेश में छात्रों के लिए स्कूटी और लैपटॉप बांटने (Laptop Distribution in mp) का नियम है. इस योजना में 12वीं पास कर स्टूडेंट को प्रदेश सरकार की तरफ से 21 फरवरी को लैपटॉप बांटे जाएंगे. क्योंकि हाल ही में 5 फरवरी 2025 को 2023-24 शैक्षणिक सत्र के 12वीं टॉपर लगभग 7900 विद्यार्थियों को  ई-स्कूटी दी गई थी. लेकिन इस बार मोहन सरकार लैपटॉप देने की तैयारी में हैे 

Also Read: मोहर सिंह पारदी ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो जारी कर बोला-पत्नी को आधी रात कॉल किया यही हश्र होगा

ये विद्यार्थी ही होते हैं योजना के पात्र

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर कौन से विद्यार्थी है जिन्है लैपटॉप फ्री में मिलता है तो आपको बता दें इस योजना का लाभ सिर्फ मेघावी विद्यार्थी ही उठाते हैं.  आपकोे बतां दें मेघावी विद्यार्थी को मध्य प्रदेश का मूलनिवासी होना आवश्यक है इसके आलवा मेघावी स्टूडेंट को ही (Laptop Distribution in mp) लैपटॉप दिया जाता है साथ ही उसका 75% या इससे अधिक अंक होना चाहिए.

CM मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध,प्रोटोकॉल अधिकारी बन मंच तक पहुंचा युवक

हाल ही में 2023-24 शैक्षणिक सत्र में 12वीं क्लास में टॉप विद्यार्थियों को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से ई-स्कूटी दी गई थी. फिलहाल बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलेगा.

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *