शादीशुदा प्रेमी जोड़े को चप्पल-जूते की माला पहना गांव से निकाला, मदद करने वालों को भी सजा की चेतावनी
नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) के काजरी गांव में एक प्रेमी जोड़े को चप्पल-जूते की माला पहना निकाला जुलूस सरेआम अपमानित कर गांव से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पंचायत ने दोनों को चप्पल-जूते की माला पहनाकर जुलूस निकाला और फिर गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया। यह घटना 16 मार्च (रविवार) की है, जिसके वीडियो और फोटो अब सामने आए हैं।
क्या है पूरा मामला?
प्रेमी और प्रेमिका दोनों पहले से शादीशुदा हैं।
महिला के 4 और पुरुष के 3 बच्चे हैं।
दोनों के अफेयर की जानकारी आसपास के गांवों में फैल गई थी।
गांव की पंचायत ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वे अलग होने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद पंचायत ने उन्हें चप्पल-जूते की माला पहनाकर पूरे गांव में जुलूस निकाला और फिर बाहर कर दिया।
Vallabh Bhavan-कलेक्ट्रेट के पास अतिक्रमण से 322.71 करोड़ का नुकसान
पंचायत का फरमान: कोई मदद नहीं करेगा
पंचायत ने फैसला सुनाया कि कोई भी गांव का व्यक्ति उनकी मदद नहीं करेगा। अगर कोई उन्हें सहारा देगा तो उसे भी सजा दी जाएगी।
पुलिस प्रशासन को जानकारी नहीं
माखननगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद का कहना है कि प्रेमी जोड़े को चप्पल-जूते की माला पहना निकाला जुलूस इस घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस को न ही वीडियो की जानकारी है और न ही किसी व्यक्ति ने मदद मांगी है।
दोनों एक साथ रहने के लिए अड़े जानकारी के मुताबिक, एसटीआर (सतपुड़ा टाइगर रिजर्व) से विस्थापित हुए गांव काजरी के रहने वाले महिला और पुरुष पहले से ही शादीशुदा हैं। महिला के चार बच्चे हैं। इनमें बेटा 17 और बेटी 16 साल के हैं। पुरुष के भी दो लड़के और एक लड़की हैं। महिला और पुरुष दोनों साथ रह रहे थे।
RJD के नेता तेज प्रताप यादव को पुलिस जवान को नचवाना पड़ा भारी,होगी करवाई
उनके अफेयर के बारे में आसपास के गांव को भी पता चला। फिर गांव बोरी, साकई, कजरी, बिरजी खापा, नानकोट के आदिवासी समाज और परिवार के लोग इकट्ठा हुए। समाज की पंचायत ने प्रेमी जोड़े को समझाया कि पहले से शादीशुदा हो, एक दूसरे को भूलकर अपने-अपने घर में परिवार के साथ रहना चाहिए।
कानूनी सवाल और सामाजिक मुद्दे
क्या पंचायत को इस तरह से कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार है?
क्या प्रेम करना इतना बड़ा अपराध है कि उसे सार्वजनिक अपमान झेलना पड़े?
क्या पुलिस इस मामले में स्वत: संज्ञान लेगी?
Leave a Reply