गिरिराज सिंह- MLA Amanatullah khan पर अगर आरोप तो कोर्ट करेगी फैसला
आप पार्टी के MLA Amanatullah Khan पर आरोप है कि उन्होंने 32 लोगों की अवैध तरीके से दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती करवाई थी. साथ ही फंड का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप है। इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है. जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने इस मामेल में एफआईआर की है और दिल्ली पुलिस में भी तीन शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी कर रही है. इस संबंध में कई बार अमानतुल्लाह से पूछताछ भी हुई है।
मंत्रियों को प्रभार जिलों में करना होगा रात्रि विश्राम,अविश्वास प्रस्ताव के लिए 3/4 बहुमत जरूरी
वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने MLA Amanatullah Khan पर चल रही रेड को लेकर कहा कि “AAP अपराधियों से घिरी पार्टी है. जिस पार्टी का मुख्यमंत्री जेल में है, कोई किसी घोटाले में जेल में है तो कोई दूसरे घोटाले में. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. अगर अमानतुल्लाह खान पर कोई आरोप हैं तो कोर्ट इस पर फैसला करेगा।”
ED की छापेमारी के दौरान दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है, ”यह 2016 का मामला है. 8 साल तक सभी एजेंसियां अलग-अलग स्तर पर इस मामले की जांच कर चुकी हैं. अब तक कुछ नहीं मिला केंद्र सरकार के लिए ये बेहद शर्म की बात है कि एसीबी और सीबीआई की जांच के बावजूद ये पता नहीं चल पाया कि पैसों का लेन-देन हुआ है. केंद्र सरकार चाहती है कि दिल्ली में सभी सरकारी विभाग खाली रहें. पूरा देश देख रहा है कि कैसे एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे ये लोग इस तरह का दबाव और भी बढ़ाएंगे.”
ओलंपियन रेसलर vinesh fogat बोलीं-आवाज उठाना हर बार राजनीतिक नहीं होता
सीबीआई ने 2016 में दर्ज किया था मामला
आप MLA Amanatullah Khan पर ED Raid पड़ी हैं जिसके चलते संजय सिंह ने कहा, “MLA Amanatullah Khan के वकील ने ईडी को पत्र लिखकर समय मांगा. सीबीआई ने 2016 में मामला दर्ज किया. छह साल की लंबी जांच के बाद सीबीआई ने कहा कि अमानतुल्ला खान ने कोई रिश्वत नहीं ली. उन्होंने कोई आर्थिक अपराध नहीं किया. सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया. इसके बाद ईडी अपना केस बंद नहीं करती. 2023 में अमानतुल्लाह खान के घर पर छापा मारा. ईडी ने अमानतुल्लाह खान को अपने दफ्तर में बुलाया और उनसे 13 घंटे तक पूछताछ की और 2016 के उसी मामले में आज एक बार फिर ईडी उनके आवास पर पहुंची है।”
Leave a Reply