शिवलिंग बनाने के दौरान सागर में दीवार गिरी, 9 बच्चों की मौत

शिवलिंग बनाने के दौरान सागर में दीवार गिरी, 9 बच्चों की मौत

Spread the love

sagar accident सागर में शिवलिंग बनाने के दौरान  मंदिर से सटकर बने मकान का हिस्सा ढहा 9 बच्चों की मौत..

मध्य प्रदेश के सागर (sagar) जिले में लगातार बारिश (heavy rain) के बीच मंदिर में शिवलिंग (shivling) बनाने के दौरान दीवार गिर जाने से हादसे में नौ बच्चों के जान गंवाने का मामला सामने आया है वहीं इस दौरान दो अन्य बच्चे घायल है हादसे में अधिकांश बच्चों की 8 से 15 साल के बीच बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक सागर हादसा sagar accident बीते रविवार को सुबह 10:00 बजे शाहपुर में हुआ जो की रहली विधानसभा के अंतर्गत आता है मामले की जानकारी लगते ही जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया।
शुरुआती जानकारी की माने तो शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे।

मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो रहा था। मंदिर में जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी।

भोपाल में दिनदहाड़े लूट,चाकू मार छीने लिए सवा 5 लाख रुपए

सागर हादसा sagar accident की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नगर परिषद कर्मचारी, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। ​​​​​​रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौके पर पहुंचे।

सागर हादसे में इनकी गई जान

ध्रुव पिता जगदीश यादव (12 वर्ष)
नितेश पिता कमलेश पटेल (13 वर्ष)
आशुतोष पिता मान सिंह प्रजापति (15 वर्ष)
प्रिंस पिता अशोक साहू (12 वर्ष)
पर्व पिता फूल कुमार विश्वकर्मा (10 वर्ष)
दिव्यांश पिता निलेश साहू (10 वर्ष)
देवराज पिता गोविंद साहू (8 वर्ष)
वंश पिता यशवंत लोधी (10 वर्ष)
हेमंत पिता भूरे (10 वर्ष)

कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?

ये हुए घायल

सुमित प्रजापति
खुशबू उर्फ खुशी पटवा 50 साल पुराना मकान था

जिस मकान की दीवार गिरी है, वह मुलू कुशवाहा का है। मकान करीब 50 साल पुराना है। सागर में लगातार हो रही बारिश की वजह से मंदिर से लगी जमीन की मिट्‌टी भी धंस गई थी, जिससे sagar accident हुआ।

सीएम ने दी 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाहपुर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं

हमारे व्हाट्सएप चैनल से दूसरे जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

घर-घर पधारें गणपत्ती बप्पा,गणेश चतुर्थी-2024 कोबरा सांप कितनी दूर से इंसान को देख लेता है?