Maha Kumbh 2025 के इस सेक्टर में फिर लगी भीषण आग, मची भगदड़

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 8 में लगी भीषण आग, मची भगदड़
Spread the love

Maha Kumbh 2025 के सेक्टर-8 में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू

महाकुंभ मेले से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर से महाकुंभ के सेक्टर 8 में आग लग गई. हालांकि मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया है. लेकिन गनीमत की बात यह रही की कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि महाकुंभ में मौजूद सेक्टरों में लगातार आग लगने की सिलसिला भी जारी है.

Maha Kumbh 2025 में फिर लगी आग

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में आग लगने की सिलसिला जारी है. हर एक या दो दिन में महाकुंभ मेला के किस न किसी सेक्टर में आ लग ही जाती है. इस बार सेक्टर 8 में आग लगी है. यह आग मेला परिसर में सोमवार दोपहर लगी थी जिस पर दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया है.

इन सेक्टरों में लग चुकी है आग

याद दिला दें कि यह पहली बार नहीं है जब प्रयागराज महाकुंभ मेला के किसी सेक्टर में आग लगी है. इससे पहले तो महाकुंभ के सेक्टर 19 में आग लगी थी. इसके अलावा शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर 18 में भी आग लगी थी. जिसमें कई सारी टेंट चपेट में आ गई थी. इतना ही नहीं महाकुंभ (Maha Kumbh) में सेक्टर 22 के एक टेंट में आग लग गई थी. जिसमें करीब 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे.

Also Read: मोहर सिंह पारदी ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो जारी कर बोला-पत्नी को आधी रात कॉल किया यही हश्र होगा

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ जारी

इस समय भी महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) में भक्तों की भीड़ जारी है. सूत्रों के अनुसार आज 4 बजे तक करीब 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया. यहां प्रयागराज महाकुंभ में भीड़ इतनी है कि अफसरों की ड्यूटी 27 फरवरी तक बढ़ा दी गई है.

हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *