नेशनल हेराल्ड केस पर गरमाई सियासत: कांग्रेस का प्रदर्शन, जीतू पटवारी तोता लेकर पहुंचे ED दफ्तर
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने साथ एक पिंजरे में बंद प्रतीकात्मक तोता लेकर ED कार्यालय पहुंचे। उनका उद्देश्य था यह दिखाना कि किस तरह ईडी अब स्वतंत्र एजेंसी नहीं रही, बल्कि वह सरकार का “तोता” बन चुकी है। नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा चार्जशीट दायर करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को राजधानी भोपाल में जमकर प्रदर्शन किया।
जीतू पटवारी प्रतीकात्मक तोता लेकर पहुंचे ED दफ्तर

जीतू पटवारी तोता लेकर पहुंचे ED दफ्तर,भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र ED कार्यालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया था। जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पार करने की कोशिश की तो पुलिस से हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।
तलाक और आत्महत्या पर कल जैन मुनि देंगे प्रवचन,बताएंगे बचने के उपाय
सड़क पर बैठकर की नारेबाजी
पुलिस द्वारा ED ऑफिस तक न पहुंचने देने पर कांग्रेस कार्यकर्ता तपती दोपहर में सड़क पर ही लेट गए और सरकार व ईडी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह कार्रवाई केवल राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है।
ज्ञापन के साथ तोता भी सौंपा
कांग्रेस नेताओं और जीतू पटवारी ने विरोध स्वरूप ईडी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के साथ ही पिंजरे में बंद तोता भी प्रतीकात्मक रूप में पुलिस को सौंपा गया। कांग्रेस का आरोप है कि ईडी अब बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है।
पुलिस ने बोर्ड को बैनर से ढका
BSNL मुख्यालय के बाहर स्थित ED दफ्तर के नामपट्ट को पुलिस ने कांग्रेस के पहुंचने से पहले ही बैनर से ढक दिया। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह यादव ने बैनर हटाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। इसके चलते झड़प की स्थिति भी बनी।
Bhopal के Sai Ram Colony में शराब दुकान खुलने पर सजाई अर्थी
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
जीतू पटवारी – “ईडी बीजेपी का तोता बन चुकी है”
जीतू पटवारी ने कहा कि ईडी ने पिछले 10 सालों में 5000 से अधिक केस दर्ज किए, लेकिन उनमें ठोस परिणाम सामने नहीं आए। आज ईडी का उपयोग केवल विपक्ष को दबाने के लिए हो रहा है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।
दिग्विजय सिंह – “ईडी, आईटी, सीबीआई का दुरुपयोग हो रहा”
राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी, आईटी और सीबीआई को अब राजनीतिक हथियार बना दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा मिलकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही हैं।
कमलनाथ – “भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति”
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भाजपा गांधी परिवार को प्रतिशोध की आग में झुलसाने की कोशिश कर रही है, लेकिन इससे उनकी छवि और निखर कर सामने आएगी। चार्जशीट दाखिल करके भाजपा ने अपनी हताशा का प्रमाण दिया है।
सत्ता पक्ष की प्रतिक्रिया
सीएम मोहन यादव – “कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी”
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यह वही पार्टी है जो खुद गलती करती है और बाद में प्रदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान की बात करती है, लेकिन संविधान संशोधन भी सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही किए हैं।
वीडी शर्मा – “कांग्रेस के दावे खोखले हैं”
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड केस एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा –
“इस केस में 90 करोड़ की देनदारी थी, जो अब हजारों करोड़ की कैसे हो गई? यंग इंडिया में सोनिया और राहुल गांधी के 38-38% शेयर थे। आजादी के आंदोलन का अखबार अब एक परिवार के लिए ATM बन गया है।”
नेशनल हेराल्ड केस क्या है?
नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस पार्टी से जुड़ी एक पुरानी संपत्ति और आर्थिक लेनदेन से जुड़ा मामला है। इसमें आरोप है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यंग इंडिया नाम की एक कंपनी बनाकर एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की संपत्तियों का हस्तांतरण अपने पास कर लिया।
इस केस को लेकर कई सालों से जांच चल रही है और इसी सिलसिले में अब प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।
Leave a Reply