Indore: प्रयागराज से ओंकारेश्वर जा रही टूरिस्ट बस पलटी, कई घायल
(इंदौर) Indore के समीप सिमरोल घाट पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी गई है. जिसमें 10 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती भी करा दिया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह टूरिस्ट बस प्रयागराज महाकुंभ से होने के बाद उज्जैन पहुंचा था और वहां से बस में मौजूद लोग ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले थे.
इस कारण पलटी बस
पुलिस अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं से भरा बस इंदौर (Indore) से करीब 30 किमी की दूरी पर स्थित भेरू घाट में पलट गई. घाट के मोड़ पर ही चालक ने बस का नियंत्रण खो दिया था और बस पलट गई. जिसमें सवार सभी यात्री घायल हो गए. हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है लेकिन इनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
Also Read: CM मोहन यादव की सुरक्षा में सेंध,प्रोटोकॉल अधिकारी बन मंच तक पहुंचा युवक
कहां के रहने वाले हैं बस सवार श्रद्धालु
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बस में सवार सभी लोग गुजरात से हैं जो महाकुंभ स्नान के बाद उज्जैन होते हुए ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी बस पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Also Read: मोहर सिंह पारदी ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो जारी कर बोला-पत्नी को आधी रात कॉल किया यही हश्र होगा
हालांकि घायलों का इलाज शुरू कर दिया गया है. लेकिन पुलिस हादसे की जांच कर रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई होगी जिसके कारण भी बस अनियंत्रित हो सकती है.
Leave a Reply