IC814 web-series पर Controversy, अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर दर्शया गया
IC814 Controversy 1999 में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-मुजाहिदीन द्वारा इंडियन एयरलाइंस के विमान के हाईजैक पर बनी वेबसीरीज ‘आईसी 814’ पर काफी विवाद हो रहा है. वहीं अब सरकार ने नेटफ्लिक्स की इंडिया कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को इस पर समन भेजा है.
जानिए क्यों भेजा गया समन
बता दें कि केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ये समन सैकड़ों सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा वेब सीरीज के मेकर्स पर जानबूझकर अपहरणकर्ताओं के नाम बदलकर “भोला” और “शंकर” करने का आरोप लगाने के बाद आया है. नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को वेब सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर क्लीयरिफेकेशन देने के लिए मंगलवार, 2 सितंबर को उनके समक्ष उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
Navi Mumbai: मॉल को बम से उड़ाने की धमकी,अफरा-तफरी का माहौल
बता दें कि ये वेब सीरीज अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है और यह फ्लाइट के कैप्टन देवी शरण और पत्रकार सृंजॉय चौधरी की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर: द कैप्टन स्टोरी’ से इंस्पायर है।
azamgarh में बिजली ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
जानिए IC814 web-series पर क्या थी आतंकीयों की डिमांड
नेगोशिएशन में भारत सरकार को अपने यात्रियों की जान के बदले आतंकियों की मांगें स्वीकार करनी पड़ी थीं. इसमें से एक मांग थी 3 ऐसे आतंकवादियों को रिहा करना जो उस समय भारत की जेलों में थे, और रिहा होने के बाद से आज तक, भारत में हो रही आतंकी घटनाओं के पीछे उनका बड़ा हाथ रहा है।
IC814 web-series पर विवाद के बाद हुए बदलाव
नेटफ्लिक्स ने विवादित सीरीज IC 814- द कंधार हाईजैक में मंगलवार, 3 सितंबर को बदलाव कर दिए। अब सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में ही हाईजैकर्स के रियल और कोड नाम दिखेंगे।सीरीज में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट को हाईजैक करने वाले आतंकी, पूरी घटना के दौरान रियल नामों की बजाय, कोड नेम जैसे बर्गर, चीफ, शंकर और भोला इस्तेमाल करते नजर आए।
Haryana Election 2024: हरियाणा में आप पार्टी संग कैमिस्ट्री बनाना चाहती है कांग्रेस?
IC814 web-series पर नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल बयान में कहा
सोशल मीडिया पर लोगों ने ‘IC 814’ में हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई। आरोप लगाया कि ये आतंकवादियों के रियल नाम छिपाने की कोशिश है। IC 814 सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियल बयान में कहा, ‘हम दर्शकों के लिए सीरीज के ओपनिंग डिस्क्लेमर में हाईजैकर्स के रियल और कोड नेम को शामिल करेंगे।अभी सीरीज में कोड नेम रियल घटना के दौरान उपयोग किए गए नाम ही हैं। हम हर कहानी का ओरिजिनल रिप्रेजेंटेशन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
IC814 web-series पर विवाद के बाद बोला मंत्रालय
मंत्रालय ने 2 सितंबर को कहा, ‘किसी को भी देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक नहीं है। भारत की संस्कृति और सभ्यता का सम्मान हमेशा सर्वोपरि है। किसी भी चीज को गलत तरीके से दिखाने से पहले आपको सोचना चाहिए। सरकार इसके प्रति बेहद सख्त है।
Leave a Reply